Type Here to Get Search Results !

मतदाताओं को जागरूक कर, 100 प्रतिशत मतदान कराने लिया संकल्प

मतदाताओं को जागरूक कर, 100 प्रतिशत मतदान कराने लिया संकल्प 

नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्कूल में चलाया गया है जागरूकता अभियान

सिवनी। गोंडवाना समय। निर्वाचन जागरूकता क्लब एवं स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत सिवनी मुख्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निर्वाचन जागरूकता क्लब एवं स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें छात्रों की श्रंखला तैयार कर सौ प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया । मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग शत प्रतिशत करने की अलख जगाने के लिये विद्यालय के प्राचार्य श्री घनश्याम मिश्रा की उपस्थिति में यह जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया । अभियान को सफल बनाने में श्री एस.एस.ठाकुर, विजय शुक्ला, डॉ.अब्दुल सफी खान, श्रीमती सरोज श्रीवास्तव, श्रीमती अंजना राय, श्रीमती शिखा कार्तिकेय, श्रीमती अंजूला भलावी, श्रीमती अकीला खान, श्रीमती बी.एल.बिसेन, श्री शैलेन्द्र साहू, श्री आर के डहेरिया, पी.एस. ठाकुर, श्री कृष्ण कुमार मांगडे, श्री गोविंद यादव, श्री ब्रजकुमार नागेश एवं विद्यालय के अन्य शिक्षकों का मार्गदर्शन सराहनीय रहा है । स्कूल के छात्रों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में सौ प्रतिशत मतदान हेतु संकल्प लिया गया तथा विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र एवं स्काउट तथा रेडक्रास दल द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में सौ प्रतिशत मतदान करवाने का संकल्प लिया गया।

घंसौर, चमारीखुर्द, लखनादौन, धनौरा, बरघाट में चलाया गया मतदाता जागरूता अभियान


सिवनी। गोंडवाना समय।
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहें विभिन्न कार्यक्रमों में सिवनी जिला के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के उददेश्य से दिनांक 15 अक्टूबर 2018 को श्री मनीष मिश्रा जी सहा.स्वीप नोडलअधिकारी, जनपद शिक्षा केन्द्र घंसौर के प्रयास से दुर्गा चौक में महाआरती के बाद उपस्थित सैकड़ों भक्तो(महिला/पुरूषो) को 100 प्रतिशत एवं निष्पक्ष मतदान करने की, शपथ दिलाई गई, जो मतदाता का अनूठा प्रयास है। विकासखण्ड केवलारी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बीएलओ का उन्नमुखीकरण पर शपथ दिलाई गई तथा निष्पक्ष मतदान हेतु मतदाताओं बिना कोई लोभ लालच के अपना मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। विकासखण्ड लखनादौन में हाईस्कूल में  द्वारा मतदाताओं को टेÑनिंग दी गई और शास. महाविद्यालय लखनादौन में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु रैली का आयोजन किया गया। विकासखण्ड बरघाट में स्वीप प्लान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मतदाता जागरूकता के संबंध में बताया गया एवं मशीन का प्रदर्शन किया गया। विकासखण्ड धनौरा में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शास.कन्या उ.मा. विद्यालय द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा रैली निकालकर मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान हेतु जागरूक किया गया। विकासखण्ड छपारा में चमारीखुर्द के जनशिक्षक जुगलकिशोर नेमा एवं स्वतंत्र नेमा सहायक अध्यापक के द्वारा रामलीला मंडल बुधवारी चौक में रामलीला का पात्र बनकर आदेगावं में दर्शकों को निष्पक्ष मतदान करने को कहा गया एवं मतदाता जागरूकता का प्रयास किया गया। इसके सराहनीय प्रयास को इलाके में काफी सराहा गया।

कवि सम्मेलन का आयोजन कर चलाया जाये मतदाता जागरूकता अभियान

सिवनी। गोंडवाना समय।  इस अवसर नवम्बर माह में विधानसभा चुनाव होना है तथा आगामी वर्ष में लोकसभा एवं अन्य चुनाव होने जा रहे है । ऐसे में लोग शत प्रतिशत मतदान करें, इसके लिये जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला प्रशासन ने प्रचार-प्रसार हेतु अनेक कार्यक्रम तय किये है । इसी संबंध में हाल ही में जिला साहित्य मंच की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया है कि लोग मतदान के प्रति जागरूक हों इसलिये समाज का एक अंग साहित्यकार भी है और वह भी अपनी गीत, गजल, कविताओं एवं 9 रसों से लिखी गई मतदाता जागरूकता की कविताओं के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगा। साथ ही इस हेतु लेख,व्यंग्य एवं अन्य विधाओं के माध्यम से गांव, कस्बों के लोगों को प्रेरित करेगा। इस संबंध में जिला प्रशासन एवं निर्वाचन विभाग से अनुरोध किया गया है कि इन साहित्यकारों का सहयोग लेते हुये कवि सम्मेलन के माध्यम से जिले के आठों विकासखंड में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जाये । जिससे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग शत-प्रतिशत प्रयोग कर जागरूकता के साथ मतदान करें। साहित्य मंच की बैठक में डॉ.आरके चतुवेर्दी, एडव्होकेट अखिलेश यादव,जगदीश तपिश, छिद्दीलाल श्रीवास, रमेश श्रीवास्तव, कौशलेष पाठक, नरेन्द्र कौशल, संजू जैन, अरूण चौरसिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे।



👉 Click here to read complete गोंडवाना समय 👈




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.