Type Here to Get Search Results !

28 मतदान केन्द्रों को महिलाओं के लिये पिंक पोलिंग बूथ बनाया जायेगा

जिले में 28 मतदान केन्द्रों को महिलाओं के लिये पिंक पोलिंग बूथ बनाया जायेगा 


छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निदेर्शों के परिपालन में स्वीप गतिविधि कार्ययोजना के अंतर्गत जिले में 28 मतदान केन्द्रों को महिलाओं के लिये पिंक पोलिंग बूथ बनाया जायेगा। इसमें विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव के 2, अमरवाडा के 4, चौरई के 3, सौंसर के 6, छिन्दवाडा के 7, परासिया के 3 और पांढुर्णा के 3 पिंक पोलिंग बूथ शामिल है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वेद प्रकाश द्वारा जिले के सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये है कि पिंक पोलिंग बूथ के लिये महिला मतदान दलों का गठन कर इन मतदान केन्द्रों की गुलाबी रंग से रंगाई-पुताई कर इन्हें आदर्श मतदान केन्द्र बनाने की व्यवस्था करें।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वेद प्रकाश ने बताया कि स्वीप गतिविधि कार्ययोजना के अंतर्गत जिले के विधानसभा क्षेत्र 122-जुन्नारदेव के मतदान केन्द्र क्रमांक-218 सरदार वल्लभ भवन प्राथमिक शाला भवन पश्चिमी खंड जुन्नारदेव और मतदान केन्द्र क्रमांक-221 शासकीय चन्द्रशेखर आजाद प्राथमिक शाला भवन का पूर्वी खंड का कमरा जुन्नारदेव, विधानसभा क्षेत्र 123-अमरवाडा के मतदान केन्द्र क्रमांक-125 शासकीय बालक प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक-एक हर्रई, मतदान केन्द्र क्रमांक-126 शासकीय बालक प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक-2 हर्रई, मतदान केन्द्र क्रमांक-325 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला भवन नवीन कक्ष क्रमांक-एक अमरवाड़ा और मतदान केन्द्र क्रमांक-326 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला भवन नवीन कक्ष क्रमांक-एक अमरवाड़ा, विधानसभा क्षेत्र 124-चौरई के मतदान केन्द्र क्रमांक-55 शासकीय प्राथमिक शाला भवन केरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक-176 शासकीय बालक प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक-4 चौरई और मतदान केन्द्र क्रमांक-180 डी.पी.मिश्रा उच्चतर माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक-एक चौरई तथा विधानसभा क्षेत्र 125-सौंसर के मतदान केन्द्र क्रमांक-165 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला भवन पूर्वी खंड कक्ष क्रमांक-एक सौंसर, मतदान केन्द्र क्रमांक-166 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला भवन पूर्वी खंड कक्ष क्रमांक-2 सौंसर, मतदान केन्द्र क्रमांक-167 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला भवन पश्चिमी खंड कक्ष क्रमांक-एक सौंसर, मतदान केन्द्र क्रमांक-168 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला भवन पश्चिमी खंड कक्ष क्रमांक-2 सौंसर, मतदान केन्द्र क्रमांक-191 शासकीय कन्या प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक-एक पिपलानारायणवार और मतदान केन्द्र क्रमांक-218 शासकीय कन्या प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक-एक लोधीखेड़ा को पिंक पोलिंग बूथ बनाया जायेगा।   इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 126-छिन्दवाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक-2 शासकीय हाई स्कूल भवन कक्ष क्रमांक-2 गांगीवाड़ा, मतदान केन्द्र क्रमांक-16 शासकीय कन्या प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक-2 गुरैया, और मतदान केन्द्र क्रमांक-196 गीतांजली शासकीय माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक-6 छिन्दवाडा, मतदान केन्द्र क्रमांक-217 भारती विद्या मंदिर भवन कक्ष क्रमांक-एक छिन्दवाडा, मतदान केन्द्र क्रमांक-231 भगवान श्रीचंद उच्चतर माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक-4 छिन्दवाडा, मतदान केन्द्र क्रमांक-234 शासकीय माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक-एक पुलिस लाईन छिन्दवाडा और मतदान केन्द्र क्रमांक-244 एस.ए.एफ.शासकीय प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक-2 छिन्दवाडा, विधानसभा क्षेत्र 127-परासिया के मतदान केन्द्र क्रमांक-117 ई.डी.सी.प्राथमिक शाला भवन पूर्वी खंड डोंगरपरासिया, मतदान केन्द्र क्रमांक-136 आदर्श उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला भवन कक्ष क्रमांक-एक डोंगरपरासिया और मतदान केन्द्र क्रमांक-146 रानी दुर्गावती बालक मंदिर पूर्वी खंड डोंगरपरासिया तथा विधानसभा क्षेत्र 128-पांढुर्णा के मतदान केन्द्र क्रमांक-145 नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक शाला भवन दक्षिण तरफ का पूर्वी खंड-एक पांढुर्णा, मतदान केन्द्र क्रमांक-227 सुभाष प्राथमिक शाला भवन नवनिर्मित कक्ष क्रमांक-2 पांढुर्णा और मतदान केन्द्र क्रमांक-235 जवाहर शासकीय प्राथमिक शाला भवन पांढुर्णा को पिंक पोलिंग बूथ बनाया जायेगा।

कलेक्टर द्वारा पिंक पोलिंग बूथ का निरीक्षण 


छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वेद प्रकाश ने लालबाग स्थित भगवान श्रीचंद्र पब्लिक स्कूल में बनाये गये पिंक पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि इस बूथ को जिले में मॉडल पिंक पोलिंग बूथ के रूप में 3 दिन तक प्रदर्शित करे जिसे जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आकर देखे और ऐसे ही पिंक पोलिंग बूथ नगरीय निकाय में बनाये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वेद प्रकाश ने बताया कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से यह पिंक पोलिंग बूथ बनाया गया है जहां महिलाओं को मत देने के लिये इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस बूथ में पेयजल, वेटिंग जोन व टॉय जोन बनाये गये है और यह कोशिश की जायेगी कि बच्चों के लिये फीडिंग रूम भी बनाया जाये। पिंक मतदान केंद्र में सभी आवश्यक सुविधायें रहेंगी। यहां मतदान अधिकारी से लेकर सुरक्षाकर्मी भी महिलायें ही होंगी। पिंक पोलिंग बूथ को पिंक कलर से सजाया गया है। पिंक पोलिंग बूथ में 609 पुरूष व 622 महिला मतदाता है जो 28 नवंबर को अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने मतदाता जागरूकता अभियान के संबंध में जानकारी देते हुये मतदान प्रतिशत बढ़ाने को कहा और पिंक पोलिंग बूथ की अवधारणा को बताया। भगवान श्रीचंद्र पब्लिक स्कूल में पिंक मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री इच्छित गढ़पाले, एस.डी.एम श्री अतुल सिंह, स्वीप अभियान की जिले की आईकॉन कुमारी विनीता नेटी सहित अन्य अधिकारी व मतदाता उपस्थित थे।


👉click here to read complete गोंडवाना समय👈



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.