Type Here to Get Search Results !

पिता ने कहा बेटे की हुई है हत्या,जांच की मांग

पिता ने कहा बेटे की हुई है हत्या,जांच की मांग

पुलिस अधीक्षक से पीड़ित ने की शिकायत

सिवनी। गोंडवाना समय। बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते  5 अक्टूबर को राजेश सिरसाम की मौत को लेकर उसके पिता शिवप्रसाद पिता  मल्लू सिरसाम निवासी गाडरवाड़ा मुंगवानी ने हत्या होने की आशंका जताई है।  बुधवार 24 अक्टूबर को मृतक राजेश के पिता शिवप्रसाद सिरसाम ने मामले की जांच की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक विवेकराज सिंह को लिखित रूप से आवेदन दिया है।  पीड़ित ने अपने आवेदन में तकरीबन आधा दर्जन संदेही लोगों के नामों का उल्लेख किया है। पिता का कहना है कि जमीन हड़पने के लिए हत्या की गई है।शिवप्रसाद  सिरसाम ने एसपी को लिखित आवेदन देते हुए बताया कि  पुत्र राजेश सिरसाम उम्र 30 की पैतृक जमीन को हड़पने के लिए षड़यंत्र पूर्वक उसे मारकर उसकी हत्या की गई है। पिता ने आधा दर्जन लोगों के नामों  का उल्लेख करते हुए बताया कि ये पूर्व से ही जालसाजी कर षड़यंत्रपूर्वक कूटरचित रचना कर फर्जी तरीके से जमीन पर कब्जा किया गया है और उसी जमीन को हड़पने के लिए मिलकर उसकी हत्या की गई है। मृतक के पिता ने पुलिस अधीक्षक हत्या का प्रकरण दर्ज कराकर मामले की जांच कराए जाने की मांग की है7
महुआ के पेड़ के नीचे घायल मिला था राजेशशिवप्रसाद सिरसाम ने बताया कि पांच अक्टूबर की शाम लगभग पांच बजे बंडोल थाना क्षेत्र के राहीवाड़ा से बंडोल  जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे लगे हुए महुआ के पेड़ के नीचे राजेश घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला था।
 इसकी जानकारी गाडरवाड़ा के सतीश ठाकुर द्वारा सोशल मीडिया के वॉट्सअप मैसेज  के माध्यम से जानकारी दी गई थी। वहीं रात 7 से 8 बजे की रात झीना बाई ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहां गंभीर और नाजुक हालत के बाद उसे नागपुर रेफर कर दिया गया था जहां 16 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई थी।


👉 click here to read complete गोंडवाना समय 👈








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.