घंसौर में ठेकेदार पहुंचा रहा गांव गांव रहा शराब
घंसौर। गोंडवाना समय। आदिवासी बहुल विकासखंड घंसौर में शराब ठेकेदारों अवैध शराब बेचने का जाल पूरे विकास खंड में बिछा रहा है । शराब दुकान के ठेकेदार ने तो शराब बेचने का ही ठेका ले रखा है । गांव गांव शराब भिजवाकर अवैध रूप से शराब बिकने का काम धड़ल्ले से कर रहे हैं घंसौर क्षेत्र के जनजाति समाज वर्ग के साथ-साथ अन्य वर्गों के युवाओं को शराब की लत में धकेलने के लिए और मजदूर वर्गों का धन शराब खर्च करने के लिए व शराब के नशे में सरोवर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।
शराब के ठेकेदार पानठेले से लेकर खेतों की झोपड़ियों तक शराब का अवैध कारोबार फैला रखा है वहीं आबकारी विभाग की बंद आंखें वह लापरवाही के साथ शराब ठेकेदार की सैटिंग के चलते शराब का कारोबार गांव-गांव चार पहिए एवं दोपहिया वाहनों से बेरोकटोक पहुंचाया जा रहा है । वही शराब ठेकेदार अधिकांश युवाओं का उपयोग कर रहे हैं जिनका उनका भविष्य भी दांव लगा हुआ है व आर्थिक लोभ लालच में आकर शराब को बेचने में सहायक बनाकर काम कर रहे हैं ।
गांव-गांव में आसानी से शराब मिलने के कारण मजदूर वर्गों के परिवारों में सबसे ज्यादा आर्थिक परेशानी व समस्या बनती जा रही है क्योंकि अधिकांश मजदूर वर्ग अपनी मेहनत की कमाई का धन शराब पीने में खर्च कर रहे हैं जिससे परिवारिक विवाद भी बढ़ते जा रही है । इस प्रकार की अनैतिक गतिविधियों में समाज का भी पतन हो रहा है वहीं जिला में एवं प्रदेश में बैठे उच्चाधिकारियों से अपेक्षित करते हैं कि जिस प्रकार से विकासखंड घंसौर में शराब ठेकेदार के अवैध कारोबार पर लगाम लगाया जा सके ।