Type Here to Get Search Results !

बरघाट नगर कांग्रेस की बैठक संपन्न

बरघाट नगर कांग्रेस की बैठक संपन्न

बरघाट। गोंडवाना समय। गत दिवस बरघाट नगर कांग्रेस कमेटी की नवगठित कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई । नगर कांग्रेस अध्यक्ष ऋषभ जायसवाल के नेतृत्व में गठित कमेटी में नगर के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ ही भारी संख्या में नगर व क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के साथ नगर में निवासरत जिला कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी भी उपस्थिति रहे। बैठक के मुख्य अतिथि क्षेत्र के सर्वसम्मानित नेता पूर्व विधायक पंडित महेश प्रसाद मिश्र के द्वारा पूज्य महात्मा गाँधी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण के साथ ही बैठक प्रारंभ हुई। सर्वप्रथम नगर अध्यक्ष ऋषभ जायसवाल ने अपनी कमेटी का परिचय कराते हुए आगामी चुनाव में बूथ स्तर पर कार्य करने की योजना से सभी को अवगत कराया। इसके बाद जनाब शहीद भाई, संतोष डहाटे, सीताराम पंचेश्वर, नीरज मिश्रा, विदेश काकोड़िया, टेकचंद बोपचे, अनिल सिंह ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर तथा पंडित महेश मिश्रा जी ने सभा को संबोधित करके कांग्रेस को मजबूत करने तथा चुनाव में पूरी निष्ठा व ईमानदारी से काम करते हुए कांग्रेस को जीत दिलाने का संकल्प लेने की बातें कहीं। अंत में बरघाट विधानसभा मे कांग्रेस के संघर्षशील नेता अर्जुन सिंह काकोड़िया ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकतार्ओं को बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का आवहान किया, उन्होंने क्षेत्र के किसान मजदूरों व युवाओं की समस्याओं का उल्लेख करते हुए कहा कि बरघाट के वर्तमान सत्ताधारियों ने जनता के कल्याण की कोई भी योजना नहीं ला पाए हैं। किसान के लिए सिंचाई के साधन नहीं हैं, मजदूरों के लिए रोजगार नही हैं,युवाओं के लिए उच्च शिक्षा की संस्थाऐ नहीं है, और न ही आम आदमी के स्वास्थ्य के लिए कोई सुविधाएँ हैं। अंत में सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता सुरेन्द्र जायसवाल ने किया तथा आभार प्रदर्शन नवीन नगभिरे ने किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.