Type Here to Get Search Results !

कांग्रेस ने गली गली घूमकर की भाजपाई कुसाशन से मुक्ति पाने की अपील

कांग्रेस ने गली गली घूमकर की भाजपाई कुसाशन से मुक्ति पाने की अपील 

सिवनी। गोंडवाना समय। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा चुनाव के मदेनजर महा जनसम्पर्क अभियान का शुभारंभ किया गया । जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना के नेतृत्व में आरंभ हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव श्रीमति नेहासिंह, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष द्वय
मो. असलम खान, नरेश मरावी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दिलीप बघेल, एड़ जकी अनवर खान, सुरेन्द्र करोसिया, जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष विजय नाहटा, प्रभारी महामंत्री ब्रजेशसिंह लल्लू बघेल, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष रामायणसिह सिसोदिया, नगर कांग्रेस अध्यक्ष इमरान पटेल, योगेन्द्र सोनी, अतुलचंद मालू, आशीष गोलू शर्मा, विद्याधर बाबा तिवारी, राजिक अकील के विशेष उपस्थिती में इस जनसम्पर्क अभियान का शुभारंभ किया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस का जनसम्पर्क रैर्ली जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से चलकर, नगरपालिका चौक से वापस सरचा होटल के बाजू से चेलाराम वाली गली से होकर अतुलचंद मालू के निवास से होते हुये नेहरू रोड से चलकर बरघाट नाका से वापस गणेश चौक से मुड़कर मिशन स्कूल के पीछे वाले मार्ग से बाहुबली चैक की ओैर प्रस्थान किया। रैली का नेतृत्व कर रहे जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा समुचे रास्ते में जिला कांग्रेस द्वारा जारी पर्चे सम्मानीय दुकानदारो एवं नागरिको कोे पर्चा बाटकर भाजपा के मध्यप्रदेश में 15 वर्शो के कुसाशन के बारे में बताया गया एवं कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाकर भाजपाई कुसाशन से मुक्ति पाने की अपील की गई। जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिला कांग्रेस कार्यालय से निकाली गई रैली में भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ गगन भेदी नारे लगाये गये । चौक चौराहों पर रैली में उपस्थित कांग्रेस के नेताआें ने अपने अपने उदबोधन दिये। बाहुबली चौक में रैली के समापन अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने कांग्रेस कार्यकर्ता तथा उपस्थित जन मानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिलाआें के सम्मान के प्रति दोहरा रवैया अपनाती रही है । जिस भाजपा महिला नेत्री के पल्लू से हाथ पोछकर अपमानित किया हो और बाद मे विष कन्या कहकर सम्बोधित किया हो, उसी व्यक्ति को विधिवत भाजपा के राश्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष पार्टी की सदस्यता दिलवाना भाजपा के नैतिकता में प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है। उन्होंने आगे कहा कि सिवनी की नगरपालिका परिषद आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है कमलनाथ द्वारा नवीन जलावर्धन योजना के तहत 48 करोड़ की राशि 2013 में स्वीकृत की थी । आज 5 वर्ष पूरा होने को है नगरपालिका द्वारा इस योजना का कार्य पूरा नही कर पाई, यह योजना भारी भ्रष्टाचार का शिकार हो रही है जिसमें जिला प्रशासन भी खामोश है।
नगरपालिका द्वारा भवन निमार्ण अनुमति में अनावश्यक देरी कर आम जनता को परेशान किया जा रहा है। राजकुमार खुराना ने आगे कहा कि सिवनी विधायक ने कर्ज के तले दबे किसान संतकुमार सनोडिया की आत्म हत्या पर भी किसान के परिवार को प्रशासन से मिलकर खुल्ला धोका किया, आज तक किसान के परिवार को पूरा मुआवजा नही मिला है। प्रदेश तथा जिले की जनता से बार बार झूठा आश्वासन देने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बावजूद ओलावृष्टि, अतिवृष्टि एवं सूखा प्रभावित क्षेत्र के किसानो को आज तक मुआवजा राशि प्रदान नही की गई। राजकुमार खुराना ने उपस्थित जन समुदाय से अनुरोध किया कि ऐसी झूठ एवं पाखंड से सराबोर भाजपा को सबक सिखाने की अपील की। राजकुमार खुराना ने आगे कहा कि कांग्रेस का नारा है कि वक्त है बदलाव का, विकास के लिए परिवर्तन करिये, कांग्रेस का समर्थन करिये। जनसम्पर्क अभियान में सर्वश्री मोहनसिंह चंदेल, सेवकराम चन्द्रवंशी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष आनंद पंजवानी, जिला एनएसयुआई अध्यक्ष प्रवेश बाबू भालोटिया, अप्पू ठाकुर, सुमित मिश्रा, देवधर सक्सेना, रामकुमार राय, महेश मंदरा डहेरिया, डालचंद बर्वे, पंकज बाउसकर, कैलाश अवधिया, अनुसुईया ब्रम्हे, नितेष हेडाउ, राजेश मानाठाकुर, मिर्जा फैजल बेग, संदीप चैहान, जिब्राईल अंसारी, तबरेल खान, सुनील समुन्दे, दिनेश कान्ड्रा मुकेश अवधिया, राजेश माहोरे, शिवराम बैन, रामकिशोर बघेल, इब्राहिम कुरैशी, खालिद उमरखान, आशीष ताम्रकार, शफीक बाबा, नन्दू यादव, मो.युनूस खान, शाहिद रानू, समी खान, शबनम खान, फैयाज खान, उज्जवल चैरसिया, वीरेन्द्र सोनकेशरिया, जयप्रकाश परिहार, राजकुमार यादव, ओम उपाध्याय, अभिषेक डहेरिया, ऋशभ ठाकुर, शुभम डहेरिया, कपिल सराठे, वीर्रेन्द्र कुशरे, प्रखर शर्मा, संजय नामदेव, अभिशेक साहू, ब्रज भूषण बघेल, जीवन सनोडिया, राजकुमार ठाकुर, बबली खान, श्रीमति सलमा बेगम, छाया यादव, विनिता सनोडिया, सुनीता यादव, राधा दीक्षित, पूजा यादव, आरती यादव, माया बाई, नीलम यादव, षमसुन जहा, नसरीन खान, राजेश्वरी यादव, सुनीता यादव, छाया विश्वकर्मा, राजकुमारी यादव, समीमा खान, सरिता ठाकुर, स्वाती यादव, रूपाली यादव, संध्या यादव, पूनम यादव, प्रिया यादव, सविता तेकाम  सहित बडी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।


👉click here to read complete गोंडवाना समय👈


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.