भटेखारी परिक्षेत्र के सेलूआ बीट में बाघ की मौत
पोस्टमार्टम कर किया गया अंतिम संस्कार
सिवनी।गोंडवाना समय। दक्षिण वन मंडल के भटेखारी परिक्षेत्र के सेलूआ बीट कक्ष क्रमांक 88 में एक नर बाघ मृत अवस्था में वन विभाग की गस्ती टीम को मिला है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघ के शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया है। बाघ की मौत की वजह प्राकृतिक बताई जा रही है।दक्षिण वन मंडल के डीएफओ टीएस सूलिया ने बताया कि 26 अक्टूबर शुक्रवार को वन परिक्षेत्र अधिकारी सिवनी ने दूरभाष पर सूचना दी कि भटेखारी परिक्षेत्र सहायक वृत के अंतर्गत सेलुआ बीट के कक्ष क्रमांक 88 में बाघ मृत अवस्था में स्टाफ ने वन गस्ती के दौरान देखा है। उन्होंने यह भी बताया कि बाघ के सभी अंग दांत,नाखून,मूछ के बाल सहित सभी अंग सुरक्षित है। घटना की सूचना मुख्य वन संरक्षक सिवनी वृत्त,प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी मप्र भोपाला एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वनबल प्रमुख मप्र भोपाल को फोन पर सूचना दी गई।
पोस्टमार्टम में प्रथम दृष्टया नेच्यूरल मौत-
डीएफओ सूलिया ने बताया कि बाघ की मौत के बाद उपसंचालक पेंच टाईगर रिजर्व से डॉग स्क्वाड की टीम बुलाकर घटना स्थल पर भेजा गया। और पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी के पशु चिकित्सक अखिलेश मिश्रा से उसका पोस्टमार्टम करवाया गया जिसमें प्रथम दृष्टया बाघ की मौत नेच्यूरल प्रतीत हो रही है। शव परीक्षण के दौरान पशु चिकित्सक द्वारा बाघ के शव के बिसरा का सेम्पल फोरेंसिंक जांच के लिए संरक्षित किया गया है। बाघ के सम्पूर्ण शव को पूर्णत: नष्ट होने तक मौके पर मुख्य वन संरक्षक सिवनी एवं अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों के समक्ष जलाया गया। परिक्षेत्र अधिकारी सिवनी द्वारा वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 37302/18 दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
👉 click here to read complete गोंडवाना समय 👈