Type Here to Get Search Results !

जीत के लिए सभी तय करें लक्ष्य-मर्सकोले

जीत के लिए सभी तय करें लक्ष्य-मर्सकोले

सिवनी। गोंडवाना समय। किसी भी कार्य को बेहतर ढंग से करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना जरुरी है उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बेहतर योजना भी बनानी होगी तभी सफलता मिलेगी। हम सभी चुनाव में जीत के लिए अपने-अपने लक्ष्य तय करेंगे और उसे हासिल करने में जुट जाएंगे। सिवनी-बरघाट से भाजपा विधायक कमल मर्सकोले ने सोमवार को कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। विधायक कमल मर्सकोले ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित सुक्तरा मंडल का दौरा किया। इसके तहत उन्होंने विजय पानी, मोहगांव, सुक्तरा और बादलपार में पहुंच कर ग्राम केंद्रों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कार्यकतार्ओं के साथ जनसंपर्क किया और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की। उन्होंने कार्यकतार्ओं से अपील की कि वे सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी तय करें। इसके साथ ही चुनाव में जीत के लिए लक्ष्य भी निर्धारित करें। चूँकि अब चुनाव में एक महीने से भी कम का समय बचा है, इसलिए हम सभी रोज एक काम का लक्ष्य बनायें और रात तक उसे पूरा करने का प्रयास करें। यदि सभी इस तरह काम करेंगे तो हमारी जीत तय है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.