Type Here to Get Search Results !

शहर की मॉडल सड़क देखकर अफसर और जनप्रतिनिधियों को नहीं शर्म

शहर की मॉडल देखकर सड़क अफसर और जनप्रतिनिधियों को नहीं शर्म

सिवनी। गोंडवाना समय।
नगर में वर्षो से बन रही मॉडल सड़क का काम अब तक पूर्ण भी नहीं हुआ लेकिन मॉडल सड़क पर गहरे-गहरे गड्डे नजर आने लगे हैं जिससे मॉडल सड़क निर्माण में की गई अनियमिता की कहानी सड़क की जर्जर हालत खुद ब खुद कह रही है। लेकिन नगर विकास की बात करने वाले जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण सड़क की दयनीय स्थिति को नजरअंदाज किए हुए हैं। उन्हें शर्म तक नहीं आ रही है।मॉडल सड़क पर जनपद पंचायत कार्यालय के सामने हुए गड्डे में ारा पानी वाहनों से उचट कर राहगीरों के कपड़े खराब कर रहा है जिससे आए दिन यहां तू-तू मैं-मै के नजारे खुली आंखों से देखे जा सकते हैं। मॉडल सड़क को बनाने वाली निर्माण एजेंसी को अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का वरदहस्त प्राप्त होने की चर्चा नागरिकों द्वारा की जा रही है। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार की मनमानी के कारण मॉडल सड़क समय रहते पूर्ण नहीं हो पा रही है। आलम यह है कि ज्यारत नाका से लेकर नागपुर नाका तक सड़क में जहां-तहां हुए गहरे गड्डे के कारण नवरात्र पर्व के दौरान देवी दर्शन को निकले भक्तगणों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। लोगों का कहना है कि आखिर मॉडल सड़क का काम कब तक पूरा होगा यह न तो नगर पालिका के अधिकारी बता पा रहे हैं और न ही जनप्रतिनिधिगण।

अन्य सड़कों के भी बुरे हाल

इसी तरह से नगर की सर्किट हाउस से बाहुबली चौक जाने वाले मार्ग पर भी गहरे गड्डे हो गए हैं। सोमवारी चौक से बस स्टेण्ड व पोस्ट आफिस जाने वाले मार्ग लोग आने-जाने से कतराने लगे हैं। मठ मंदिर पहुंचमार्ग भी बुरी तरह जर्जर हो गया है जिसके सुधरवाने की सुध जनप्रतिनिधियों द्वारा नहीं ली जा रही है। नागरिकों ने पूर्व में भी दुर्गा उत्स्व के पूर्व जर्जर सड़कों को सुधारने की मांग की थी लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। प्राइवेट बस स्टेण्ड जाने वाले मार्ग पर गहरा गड्डा कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। इसी तरह के गड्डे भैरोगंज मार्ग पर पुलिया, दूरसंचार कार्यालय से भैरोगंज जाने वाले मार्ग पर गहरा गड्डा, बरघाट रोड व बड़े मिशन स्कूल के पीछे भी पुलिया में गड्डा हो गया है जिसको अब तक नहीं ारा गया है। नगर में जलावर्धन योजना की पाइप लाइन बिछाने के लिए सीमेंट सड़कों को खोद दिया गया है जिन्हें संबंधित ठेकेदार ने ठीक से भरा नहीं गया है जिसके कारण खुदी नालियों में वाहन फंस रहे हैं। जिसके कारण नागरिकों को परेशानी हो रही है लेकिन जनप्रतिनिधि व अधिकारी चैन की बंशी बजा रहे हैं।


👉 click here to read complete गोंडवाना समय 👈





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.