फ्लाईंग स्काड टीम ने जांच में पकड़ा 02 लाख रुपये का कैश
बालाघाट। गोंडवाना समय। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए आगामी 28 नवबंर को जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों के 1637 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया जायेगा। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी व्ही सिंह के मार्गदर्शन में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। जिले में नगदी, शराब, हथियारों एवं मतदाताओं को प्रभावित करने वाली अन्य सामग्रियों के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वाहनों की जांच के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन फ्लाईंग स्काड टीम एवं तीन-तीन स्थैतिक निगरानी दल गठित किये गये है। विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा की फ्लाईंग स्काड टीम ने आज 04 नवंबर को रजेगावं के पास डस्टर कार क्रमांक एमएच-35-पी-1314 से 02 लाख रुपये की नगद राशि बरामद की है। इस वाहन से बरामद की गई राशि सीज कर नवेगांव थाने में जमा करा दी गई है। फ्लाइंग स्काड टीम में शामिल वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी श्री जितेन्द्र मिश्रा ने बताया कि रजेगांव के पास वाहनों की जांच के दौरान गोंदिया से आ रही डस्टर कार क्रमांक एमएच-35-पी-1314 की जांच की गई तो उसमें 02 लाख रुपये की नगद राशि बरामद की गई है। वाहन में मौजूद व्यक्ति ने बताया कि वह गोंदिया से वारासिवनी लेबर पेमेंट की राशि लेकर जा रहा है। लेकिन वह व्यक्ति नगद राशि के संबंध में एक भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका और उसके पास इस संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं पाया गया है। जिसके कारण बरामद राशि को सीज कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। आचार संहिता के प्रभावी होने के कारण कोई भी व्यक्ति अपने साथ 50 हजार रुपये तक की नगद राशि अपने साथ में ले जा सकता है, लेकिन इससे अधिक राशि साथ में होने पर उसे वैध दस्तावेज साथ में रखना होगा। जांच के दौरान 50 हजार रूपए से अधिक नगद राशि पाये जाने पर परिवहनकर्ता के पास उस राशि के स्वामित्व, राशि के स्त्रोत तथा गंतव्य स्थान के संबंध में दस्तावेज होना चाहिए। आयकर विभाग के प्रावधानों के तहत दो लाख रूपए से अधिक की राशि का नगद लेन-देन नहीं किया जाना चाहिए। 10 लाख रूपए से अधिक की नगद राशि जप्त होने पर प्रकरण आयकर विभाग को सौप दिया जाएगा ।
फ्लाईंग स्काड टीमों द्वारा सतत की जा रही है वाहनों की जांच
बालाघाट। गोंडवाना समय। विधानसभा चुनाव-2018 जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शों एवं आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी व्ही सिंह के मार्गदर्शन में जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 3-3 फ्लाईंग स्काड टीम वाहनों की जांच के लिए तैनात की गई है। आयोग द्वारा घोषित व्यय संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-111 बालाघाट एवं 112-वारासिवनी में एक-एक अतिरिक्त फ्लाईंग स्काड टीम ण्चं स्थैतिक निगरानी टीम लगाई गई है। फ्लाईंग स्काड टीम द्वारा निरंतर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है और उसकी वीडियोग्राफी की जा रही है। वाहनों की जांच के दौरान उनमें नकदी, शराब, हथियार एवं अन्य सामग्री की जांच की जा रही है, जिनका उपयोग चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने में किया जा सकता है।