Type Here to Get Search Results !

मतदाताओं को जागरूक करने के लिये जिले के 2 लाख 33 हजार 250 बच्चे अपने माता-पिता को 22 नवंबर को लिखेंगे भावनात्मक पत्र

मतदाताओं को जागरूक करने के लिये जिले के 2 लाख 33 हजार 250 बच्चे अपने माता-पिता को 22 नवंबर को लिखेंगे भावनात्मक पत्र

छिन्दवाड़ा। गोंडवाना समय। 
विधानसभा निर्वाचन 2018 में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिये जिले के 2 लाख 33 हजार 250 बच्चे अपने माता-पिता को 22 नवंबर को प्रात: 11 से दोपहर 12 बजे के बीच भावनात्मक पत्र लिखेंगे । इस पत्र में बच्चे अपने माता-पिता, चाचा-चाची, दादा-दादी, भाई-बहन, भाभी आदि से मतदान करने के लिये हठ करेंगे । शिक्षा विभाग की इस अनोखी पहल बाल हठ मतदान का, जिद है मतदान की थीम के अंतर्गत बच्चे अपने पालकों को जिद करके 28 नवंबर को मतदान के लिये साथ में लेकर जायेंगे । मतदान दिवस के दिन मतदान करने के बाद बच्चे अपने माता-पिता के साथ सेल्फी लेगें । इस सेल्फी फोटो को वाट्सएप, फेसबुक, गूगल डॉक आदि में अपलोड करेगें । विधानसभा निर्वाचन के सहायक नोडल अधिकारी स्वीप ने बताया कि 22 नवंबर को सभी शिक्षक बच्चों से उनकी भाषा में पत्र लिखवाने के बाद माता-पिता का जवाब उसी पत्र में लेकर 24 नवंबर को जमा करेंगे । बच्चों द्वारा जमा किये गये पत्रों के संकलन के बाद 26 नवंबर को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ ही जिले के जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र को सौंपेंगे जिसकी समीक्षा विभाग द्वारा गूगल डॉक पर की जायेगी ।

आओ चले मतदान के तहत मतदान दिवस तक संपादित होंगी स्वीप गतिविधियां

छिन्दवाड़ा। गोंडवाना समय।
 जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वेद प्रकाश द्वारा विधानसभा निर्वाचन में स्वीप गतिविधि कैलेण्डर की साप्ताहिक गतिविधियों की थीम आओ चले मतदान करें से संबंधित गतिविधियां 19 नवंबर से मतदान दिवस तक जिला, विधानसभा और मतदान केन्द्र स्तर पर संपादित करने के निर्देश दिये गये है । ये निर्देश निदेशक आकाशवाणी केन्द्र, आयुक्त नगर निगम, जिला आबकारी अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप संचालक जनसंपर्क, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि अनुसंधान केन्द्र, प्रभारी अधिकारी एन.आई.सी., सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं सभी बूथ लेवल को-आर्डिनेटर को दिये गये है। विधानसभा निर्वाचन के सहायक नोडल अधिकारी स्वीप ने बताया कि 19 नवंबर से मतदान दिवस तक जिला स्तर पर केबल टी.व्ही./लोकल मीडिया के माध्यम से नैतिक मतदान संदेश मतदाताओं तक पहुंचाया जायेगा और मतदान दलों/बी.एल.ओ. को बल्क एस.एम.एस. से निष्पक्षता संदेश संदेश भेजा जायेगा । विधानसभा स्तर पर शहरी उदासीनता/मतदाता पलायन पॉकेट्स में सघन संपर्क कर पलायन करने वाले मतदाताओं को पलायन नहीं करने के लिये प्रेरित किया जायेगा तथा मतदान दलों का हेल्थ चेकअप करने के साथ ही उनकी हर्षमय रवानगी की जायेगी । इसी प्रकार मतदान केन्द्र स्तर पर मतदाता पर्ची/लोकतंत्र पर्व आमंत्रण पत्र का वितरण प्रत्येक परिवार में किया जायेगा तथा मतदाता सहायता केन्द्र की स्थापना करने के साथ ही सुगम मतदान के लिये आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जायेगी ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.