Type Here to Get Search Results !

प्रशिक्षण से अनुपस्थित 50 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

प्रशिक्षण से अनुपस्थित 50 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी 

तीन वेतन वृद्धि रोकने की होगी कार्यवाही 

बालाघाट। गोंडवाना समय। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी व्ही सिंह ने विधानसभा चुनाव-2018 के लिए मतदान दलों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण में बिना किसी सूचना एवं अवकाश स्वीकृत कराये बगैर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले 50 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न इस लापरवाही के लिए उनकी तीन वेतन वृद्धि रोक दी जाये। इन कर्मचारियों को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन कर्मचारियों की तीन वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी कर दिये जायेंगें।
     मतदान दलों में नियुक्त किये गये पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस प्रशिक्षण में कृषि उपज मंडी लालबर्रा के उप निरीक्षक सुबोध मेश्राम,  आगरवाडा़टोला स्कूल के प्रधान पाठक हरिप्रसाद गेडाम, बहेला स्कूल के शिक्षक अशोक ब्राम्हणकर, रजेगांव स्कूल के प्रधान पाठक नरेन्द्र रंगारे, मेहदुली स्कूल के प्रधान पाठक रमेश कुमार मेरावी, नवीन माध्यमिक विद्यालय कटंगी के शिक्षक सी के बिसेन, बाकल स्कूल के शिक्षक राधेश्याम वरकड़े, मोहझरी स्कूल के शिक्षक श्यामलाल कार, विकासखंड शिक्षा कार्यालय किरनापुर के रविशंकर सिहोरे, मंगलेगांव स्कूल के शिक्षक मितेन्द्र डहरवाल, आईटीआई बैहर के सुनील कुमार पंद्राम, लिंगा स्कूल के संजय प्रताप ठाकुर,  नागरिक आपूर्ति निगम के मुकेश धुर्वे, कारंजा स्कूल के शिक्षक धनलाल गायकवाड़,  विकासखंड शिक्षा कार्यालय वारासिवनी के ओमप्रकाश भुजाड़े, सामाजिक न्याय विभाग के राजेन्द्र श्रीवास्तव, कृषि उपज मंडी कटंगी के निरीक्षक उमेश कुमार पारधी, आलेझरी स्कूल के शिक्षक गिरीश तिवारी, हट्टा स्कूल के सहायक ग्रेड-2 अरविंद कुमार सोनी, जिला पंचायत के प्रदीप कुमार सलामे, मत्स्योद्योग कार्यालय के राजकुमार सिंह, भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रताप सिंह ठाकुर, उत्कृष्ट विद्यालय बिरसा के शिक्षक विनोद गोस्वामी अनुपस्थित रहे है। इसी प्रकार कारंजा स्कूल के सौरभ डोहरे, लांजी स्कूल के शिक्षक ईश्वरी नारनौरे, खरखड़ी स्कूल के शिक्षक हीरा मर्सकोले, डोंगरिया की शिक्षक धानेद्री बिसेन, कचेखनी की शिक्षक कामेश्वरी रहांगडाले, टिहलीबाई स्कूल वारासिवनी की शिक्षक प्रिया शर्मा, विद्युत मंडल वारासिवनी के रामकिशोर गुप्ता, पशु चिकित्सा विभाग के गनपत कोहरे, अशोक कुमार हिरवाने, भेंडारा स्कूल के शिक्षक प्रकाश सिंह मर्सकोले, कासपुर की शिक्षक लक्ष्मी मेश्राम, जिला सहकारी ग्रामीण विकास बैंक के संतोष चंदेल, जिला सहकारी बैंक के आर के लानगे, महात्मा गांध स्कूल बालाघाट की शिक्षक सविता सोनी, घुनाड़ी के शिक्षक अविनाश सिंह, गोंडीटोला स्कूल के शिक्षक डालीबेन राठौर, बैगाटोला स्कूल की शिक्षक जयमाला वर्मा, देवगांव स्कूल के शिक्षक मंगलसिंह मरकाम, सरईटोला स्कूल के शिक्षक मोहबत मेरावी, महाजनटोला स्कूल के शिक्षक प्रदीप जंघेला, समनापुर स्कूल की शिक्षक वंदना हुकरे, हट्टा स्कूल की शिक्षक प्रीति दानी, लगमा स्कूल के शिक्षक चतुरसिंह आर्मो एवं एचसीएल मलाजखंड के हीरासिंह धुर्वे मतदान दलों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे है। मतदान दलों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे इन सभी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने के लिए क्यों न उनकी तीन वार्षिक वेतनवृद्धि रोक दी जाये। इन कर्मचारियों को सात दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.