Type Here to Get Search Results !

बूढ़न रैय्त में नहीं है विद्युत लाईन लेकिन 9 माह से ग्रामीणों को भेज रहे बिल

बूढ़न रैय्त में नहीं है विद्युत लाईन लेकिन 9 माह से ग्रामीणों को भेज रहे बिल

ग्रामीणों को दे रहे मानसिक व आर्थिक तनाव 

डिंडौरी। गोंडवाना समय। जनजाति बाहुल्य जिला डिंडौरी में जहां विद्युत कनेक्शन नहीं या विद्युत लाईन भी नहीं बिछाई गई है वहां पर बिजली का बिल जरूर विभाग व कंपनी के द्वारा भेजा रहा है । इस तरह की शिकायत अनेक ग्रामों से विभाग प्रमुखों से लेकर जिला प्रशासन तक पहुंच रही है लेकिन ये शिकायते रूकने का नाम नहीं ले रही है इसके पहले भी गोंडवाना समय के द्वारा शासन प्रशासन व विभाग प्रमुखों का ध्यानाकृषण कराने के लिये ग्रामीणों की शिकायतों से संबंधित समाचार प्रकाशित किया गया था । इसके बावजूद बिना बिजली के बिल दिये जाने की शिकायते थमने का नाम नहीं ले रही है । बिना किसी कारण के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय से लेकर विभागीय कार्यालय तक अपनी शिकायत लेकर जाना पड़ रहा है जिसमें उन्हें मानसिक व आर्थिक परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है । इस तरह से ग्रामीणों को परेशान या तनाव देने वाले संबंधित विभाग या जिम्मेदारों पर कार्यवाही आखिर शासन प्रशासन भी क्यों नहीं कर रहा यह समझ से परे है ।
हम बात कर रहे है जनपद पंचायत डिण्डौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत बूढ़न रैयत के पोषक ग्राम तलैया पानी टोला के नवाजी सिंह मरावी पिता रूपसिंह मरावी, भारत सिंह पिता डुमारी धुर्वे, रामकुंवर पिता डुमारी, भानू सिंह पिता चंद्र सिंह ने बताया कि  हमारे टोला में अभी तक खंभा विद्युत लाईन नहीं है लेकिन विगत नौ माह से बिजली विभाग के द्वारा बिजली का बिल थमाया जा रहा है । जिसकी शिकायत अनेको बार लाईनमेन से किया गया तथा शाहपुर सब डिवीजन में भी शिकायत की गई लेकिन समस्या का हल नहीं किया गया । प्रत्येक माह बिजली का बिल भेजा जा रहा है, ग्रामीण जनो ने कार्यपालन अभियंता डिंडौरी कार्यालय पंहुचकर लिखित शिकायत कर उचित कार्यवाही की मांग की गई है। कार्यपालन अभियंता द्वारा तत्काल संबधित अधिकारियों को एक सप्ताह  के अंदर समस्या का निदान का करने का आश्वासन दिया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.