Type Here to Get Search Results !

मॉ रेवा आजीविका सिलाई केन्द्र उदघाटन के बाद से ही पड़ा बंद

मॉ रेवा आजीविका सिलाई केन्द्र उदघाटन के बाद से ही पड़ा बंद

डिण्डौरी। गोंडवानाा समय।
डिण्डौरी जिला मुख्यालय में आजीविका मिशन के द्वारा आदिवासी विशेष केन्द्रिय सहायता राशि से निर्मित भवन में पूर्व कलेक्टर के आदेशानुसार बिल्डिंग पर आजीविका मिशन के कृषक समूह किसान प्रोडयूसर कंपनी को किसानों के व्यापार हेतु जगह दी गई । शुरूआत में किसान कंपनी के द्वारा किसानों के उत्पाद बेचने स्टाल खोला गया था, किसानों की सब्जीयां खरीद कर बेचा जाना बताया गया लेकिन कंपनी के द्वारा बाजार से ही सब्जी खरीदी कर बेची जा रही थी, बाजार भाव से ज्यादा कीमत होने पर सब्जी का व्यापार भी ठप्प हो गया । फिर खाद्य बीज बेंचा जाने लगा, खाद्य बीज में भी घाटा होने पर किसान कंपनी अमूल दूध, कोल्ड ड्रिंक ,आईसक्रीम बेचने लगा एक माह बाद वह भी बंद कर दिया गया फिलहाल किसान कंपनी बंद कर दी गई और उसके कर्ताधर्ता भी गायब हो गए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी किसान कंपनी शुभांरभ के समय सब्जीयों के लिए बड़े बड़े फ्रीजर, फ्रीज खरीदे गए थे वे सब धीरे धीरे गायब हो गए है। एक माह पूर्व फिर इस भवन को रंग रोगन कर सिलाई केन्द्र खोला गया नाम रखा गया मां रेवा आजीविका सिलाई केन्द्र उदघाटन के बाद एक दिन भी सिलाई केन्द्र नहीं चला, फोटो सेशन न के लिए समूह की महिलाऐं आई और फोटो सेशन के बाद चली गई ।अब सिलाई मशीने भी सिलाई केन्द्र से उठा कर ले जाया गया है । अब ये मशीने कब आयेंगी पता नहीं, कंही किसान प्रोडयूसर कंपनी जैसे यह सिलाई केन्द्र भी ना हो ।
हमारे संवाददाता ने जब मषीन उठा रहे व्यक्ति से पूछा कि मषीन कहां ले जाया जा रहा है, तो वह सही जवाब नहीं दे पाये उनका कहना था कि कंही पर कुछ काम है इसलिए ले जाया जा रहा है। क्या मात्र उदघाटन के लिए लाई गई थी मशीन  कंही ऐसा तो नहीं कि किसान कंपनी के जैसे सिलाई केन्द्र भी बंद हो जाऐगा। मध्य प्रदेश शासन एंव केन्द्र शासन का पैसा आजीविका को मिलता है, कितने वर्षो से यंहा आजीविका चल रही है, लेकिन लोगो की आजीविका को तो दूर लोग पलायन के लिए मजबूर है, किसान प्रोडयूसर कंपनी भी ठप्प और सिलाई केन्द्र उदघाटन के बाद लगातार बंद है, अब देखना यह है, कि सिलाई केन्द्र के नाम पर कितना पैसा शासन का बहाया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.