लखनादौन विधायक प्रतिनिधि की करतूत से आर्थिक अभाव में चली गई आदिवासी महिला की जान
घंसौर/सिवनी । गोंडवाना समय।
लखनादौन विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेन्द्र सिंह बाबा विधायक प्रतिनिधि बंटी जैन की करतूत के चलते आर्थिक अभाव के चलते बिना इलाज के ही मृत हो गई क्योंकि आदिवासी झामसिंह इरपाची के नगर रूपया बंटी जैन विधायक प्रतिनिधि कांग्रेस महामंत्री के पास 50,000 हजार रूपये नगद लगभग तीन से चार वर्ष पूर्व रखवाया था लेकिन वह रूपया आज भी उसे वह नहीं मिल पाया है वह मांग-मांग कर थक गया क्योंकि उसकी पत्नि बीमार थी जिसका उपचार उसे कराना था लेकिन आर्थिक अभाव के चलते वह अपनी पत्नि का उपचार नहीं करा पाया और वह मौत के आगोश में समा गई । सबसे विशेष बात तो यह है कि जिस पंचायत में पीड़ित आदिवासी का गांव है वह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेन्द्र पटेल की पंचायत में आता है लेकिन उन्होंने भी कोई सुध नहीं लिया और इलाज के अभाव में तिलगावं ग्राम के आदिवासी झामसिंइ की पत्नि उपचार के अभाव में मृत हो गई । अब सवाल यह उठता है कि यदि हम उदाहरण के तौर पर बात करे यदि ज्वलेर्स की दुकान विधायक प्रतिनिधि कांग्रेस महामंत्री बंटी जैन की होती और वही आदिवासी झामसिंह यदि 50,000/- पचास हजार रूपये कर्ज में बिना कोई सामग्री रखे यदि उधार तीन से चार साल पहले लेते तो कितना ब्याज उसका वसूलते या लेते यह तो बाजार में कर्ज वालों की दुकान चलाने वाले ही जानते है हालांकि अनुसूचित क्षेत्र घंसौर में कर्ज लेना देना दोनो पर प्रतिबंध है लेकिन शासन प्रशासन के सहयोग से सब कुछ चल रहा है लेकिन फिर भी यदि कोई अपनी आभूषण सामग्री रखता है तो उसे दो से तीन प्रतिशत ब्याज तो देना ही पड़ता है । अब यदि झामसिंह आदिवासी के 50,000 हजार की बात करें तो बैंक के आधार पर ही कितना ब्याज मिलना चाहिये या कर्ज की दुकान चलाने वालों के आधार पर कितना मिलना चाहिये यह भी तय होना चाहिये । अब सवाल यह उठता है कि आदिवासी कांग्रेस विधायक योगेन्द्र सिंह बाबा के विधायक प्रतिनिधि व कांग्रेस कमेटी के महामंत्री बंटी जैन का मामला है तो इस मामले में कांग्रेस विधायक योेगेन्द्र सिंह बाबा क्या और किस तरह हस्तक्षेप करेंगे वहीं कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र पटेल क्या सहयोग करेंगे यह तो आने वाला ही वक्त ही बतायेगा । इस माामले में जब झामसिंह से गोंडवाना समय द्वारा चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे से बंटी जैन ने रूपया लिया है लेकिन आज तक वापस नहीं किया वहीं जब इस संबंध में बंटी जैन विधायक प्रतिनिधि कांगे्रस नेता से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने कोई पैसा झामसिंह से नहीं लिया है और शक्ति सिंह ठाकुर के द्वारा भी भरी सभा में बंटी जैन पर खुला आरोल लगाया गया है अब इसमें सच कौन बोल रहा यह तो तीनों ही जानते है।
लखनादौन विधानसभा में कांग्रेस के शामियाने में कांग्रेस की हुई फजीहत

विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में जुटी कांग्रेस पार्टी द्वारा लखनादौन सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार वर्तमान विधायक योगेंद्र सिंह बाबा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से विगत दिवस घंसौर ग्यारस मड़ई में लगाए गए कांग्रेस पार्टी के पंडाल में अचानक पहुंचे शक्ति सिंह ने अपने ओजस्वी वक्तव्यों से वहां पर मौजूद कांग्रेसियों को तो उन्होंने उनकी जमीनी हकीकत से अवगत तो कराया ही साथ में उन्हें ख्ूाब खरी खोटी भी सुनाई इतना ही नहीं पंडाल में लगे माईक से आ जा रही आवाज को क्षेत्र के लोगों के साथ साथ आने जाने वालों ने सुना । पंडाल में मौजूद कांग्रेसेसियों में तो सहम ही गये वहीं सुन रही जनता कांग्रेसियों का सच जानकर यह चर्चा करने लगी कि कांग्रेस की असलियत तो उनके ही पंडाल में खुल रही है अब हम कैसे कांग्रेस पार्टी पर भरोसा करेंगे । बताया जाता है कि जैसे ही कांग्रेस के पंडाल में क्रांति एकता परिषद के मुखिया कुंवर शक्ति सिंह ठाकुर पहुंचे और उनके हाथों में जैसे ही माइक लगा तो उन्होंने सीधे कांग्रेसियों को ही नसीहत देना प्रारंभ कर दिया था । जिसमें वर्तमान विधायक योगेन्द्र सिंह बाबा के गुणों का भी कुछ अच्छाई तो कुछ ऐसी बातों का भी बखान किया जिनका यदि बुद्धिजीवियों की भाषा में अर्थ निकाला जाये तो विधायक योगेन्द्र सिंह बाबा पर भी निशाना साधा है । इसके साथ ही उनके विधायक प्रतिनिधि ओर क्षेत्रीय कांग्रेस नेताओं की विशेषताओं को भी उजागर किया जो पंडाल में मौजूद कांग्रेसियों के गले नहीं उतर रही थी वहीं घंसौर क्षेत्र में पंडाल के आसपास मड़ई मेले में पहुंचे व खड़े हुये लोगों में कांग्रेस के प्रति नकारात्मक मानसिकता बनी और वह चर्चा बनकर फैल गई यही नकारात्मक मानसिकता कांग्रेस के उम्मीदवार योगेन्द्र सिंह बाबा के लिये वर्तमान में हो रहे चुनाव में नुकसानदायक साबित हो सकते है ।
शौचालय के भ्रष्टाचार में सने कांग्रेस-भाजपा के नेता
जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामों में हुये शौचालय निर्माण में घंसौर के कुछ कांग्रेसियों की सहभागिता और आदिवासियों को छलने का प्रमाणित आरोप भी लगाया उन्होंने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में विद्यमान कुछ पदाधिकारी और कुछ भाजपाई मिलकर ग्रामीण अंचलों के आदिवासियों को छलने का काम कर रहे हैं । शौचालय निर्माण में भारी अनियमितता के पीछे कांग्रेसियों का हाथ है उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी योगेंद्र सिंह की जीत सुनिश्चित है वह इसलिए चुनाव नहीं जीतेंगे की कुछ कांग्रेसी उनका प्रचार प्रसार करें चुनाव में जीत का श्रेय लेने का प्रयास आदिवासियों को छलने वाले कुछ कांग्रेसी नेता कतई ना करें यदि योगेंद्र सिंह बाबा चुनाव जीतेंगे तो केवल अपने सहज और सरल स्वभाव के चलते चुनाव में जीत हासिल करेंगे। पंडाल में मौजूद कुछ कांग्रेसियों पर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि जिनका कोई वजूद और औचित्य नहीं वह यहां कांग्रेसी पंडाल में बैठकर राजनीति और समाज की बात कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मैं तो कांग्रेस से 6 वर्ष के लिए निष्कासित हूं मेरे निष्कासन का एक वर्ष शेष रह गया है अगर मुझे फिर 6 साल के लिए निष्कासित करना है तो कर दो । घंसौर जनपद पंचातय अंतर्गत ग्रामों में किये गये शौचालय निर्माण में कुछ कांग्रेसियों ने भाजपा के कुछ व्यापारी नुमा नेताओं के साथ मिलकर सरकार की ओर से शौचालय निर्माण के लिए आवंटित की जाने वाली राशि में भारी घोटाला किया है जिसे जनता भली-भांति जानती है उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है और कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे योगेंद्र बाबा भी मंत्री बन जाएंगे और उसके बाद तुम व्यापारी नुमा कांग्रेसी नेता क्या करोगे कांग्रेस में कई वरिष्ठ नेता है । कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मिलकर घंसौर क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी कर व्यापारी नुमा नेताओं से सांठगांठ कर मलाई काटते है । एक ही परिवार में बड़ा भाई कांग्रेस में तो छोटा भाई भाजपा में या बड़ा भाई भाजपा में तो छोटा भाई कांग्रेस में क्या यही नीति नीति निष्ठावान कांग्रेसियों की है । जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहे शक्ति सिंह ठाकुर फिलहाल किसी भी राजनैतिक दल में नहीं है लेकिन क्रांति एकता परिषद के माध्यम से उन्होंने घंसौर ब्लॉक में अपनी अलग पहचान और पैठ बनाई है । इसका उदाहरण ही नहीं प्रमाण यही है कि कांग्रेस के मंच और पंडाल में शक्ति सिंह कांग्रेसियों के माईक से कांग्रेस नेताओं का खरी खोटी सुनाते रहे वहां पर मौजूद कोई भी कांग्रेसी उन्हें माईक पर न बोलने के लिये रोकने की हिम्मत न जुटा सका वरन चुपचाप शक्ति सिंह ठाकुर के वक्तव्यों को कांग्रेसी सुनते रहे और मुंह ताकते रहे हालांकि कुछ लोगों ने आपत्ति भी उठाई और माईक से हो रही बेइज्जती नहीं करने की बात कहीं और माईक बंद करा दिया ।
एक भाई कांग्रेस का कार्यालय संभाल रहा है तो दूसरा भाजपा का
क्रांति एकता परिषद के मुखिया कुंवर शक्ति सिंह ठाकुर ने कांग्रेस के मंच पर पहुंचकर कहा कि यहां पर कांग्रेस के मंच पर बात कौन कर रहा है जिनका कहीं कोई अस्तित्व नहीं है न तो समाज में और न ही राजनीति में और तुम्हारी जो कांग्रेसी गैंग है जो शौचालय गैंग बनी हुई है वहीं घंसौर ब्लॉक के 72 प्रतिशत आदिवासी लोगो के साथ लुटखसोट मचाया जा रहा है पूरे घंसौर क्षेत्र की गोंडी पंचायत का सत्यानाश किया जा रहा है तब कांग्रेस कहां जाती है, गरीबो की जेब कब तक काटोगे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं तक को सम्मान नहीं मिल रहा है यहां पर बैठे अशोक मिश्रा, किशन करयाम जी है इनको तो मौका नहीं देते हो आखिर कांग्रेस में क्या चल रहा है घंसौर में तो यह हो रहा है कि सुमित जैन कांग्रेस का कार्यालय संभाल रहा है तो सचिन जैन भाजपा का कार्यालय संभाल रहा है। घंसौर ब्लॉक में तो वरिष्ठ कांग्रेसी भी भ्रष्ट हे और जहां तक बात योगेन्द्र सिंह बाबा की है तो वह अपनी सहजता और सरलता के कारण जीत रहे है ।
अपनी पत्नि की मृत्यू से दु:खी है झामसिंह
घंसौर ब्लॉक के तिलगांव के आदिवासी झामसिंह आर्थिक अभाव के चलते अपनी पत्नि का उपचार नहीं करा पाने और मृत्यू हो जाने के कारण बेहद दु:खी है और गम में डूबे होने के साथ तनाव में भी है वह ज्यादा कुछ बोलने बताने के पक्ष में नहीं है लेकिन इतना जरूर है वह अपना रूपया पैसा होने के बाद भी समय पर अपनी पत्नि का उपचार नहीं करा पाने से बेहद दु:खी है ।