Type Here to Get Search Results !

जुझारपुर में शत प्रतिशत मतदान करने मतदाताओ को किया जागरूक

जुझारपुर में शत प्रतिशत मतदान करने मतदाताओ को किया जागरूक                                               

सिवनी। गोंडवाना समय। शुक्रवार को 2 नवंबर 2018 कसे कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी सिवनी के मार्गदर्शन मे जिले मे मतदान बढ़ाने के लिए स्वीप प्लान के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगीताओ का आयोजन किया जा रहा है । इसी के तहत शासकीय उन्नयन माध्यमिक शाला जुझारपुर जनशिक्षा केंद्र सागर, जिला सिवनी मे भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया । रैली, रंगोली, चित्रकला का आयोजन किया गया । जिसमे सबसे पहले छात्र-छात्राओ,  शिक्षकों,  सदस्य, आंगनवाडी कार्यकर्ता आदि ने मिलकर शत प्रतिशत मतदान कराने, और ग्रामीण जनो को प्रेरित करने का संकल्प लिया । इसके बाद ग्राम में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाता जागरूक संबंधी नारे जैसे सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, आदि नारे लगाए गए । और ग्रामीणो को जागरूक किया गया । इसके पश्चात संस्था के प्रधान पाठक श्री विनोद कुमार, डहेरिया द्वारा शाला स्तर पर छात्र छात्राओ की  मतदाता जागरूकता संबंधी चित्रकला, रंगोली प्रतियोगीता करायी गयी । जिसमे ईव्हीएम मशीन,आदि  का चित्रण किया गया । इस कार्यक्रम  मे संस्था के प्रधान पाठक श्री विनोद कुमार डहेरिया , प्राथमिक शाला के संस्था, प्रमुख श्री दिनकर राव गायकवाड जी,  श्री केशरी लाल साहू जी शिक्षक, माध्यमिक शाला के शिक्षक श्री हेमराज मर्सकोले जी , श्री मोनू डहेरिया जी, (अतिथि शिक्षक), आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती ज्योति गजभिये, सहायिका श्रीमती जानकी विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.