Type Here to Get Search Results !

स्वीप प्लान के माध्यम से हो रहा मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान

स्वीप प्लान के माध्यम से हो रहा मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान

सिवनी। गोंडवाना समय। विधानसभा चुनाव 2018 में मतदाताओं को निष्पक्ष, निर्भीक एवं नैतिक मतदान हेतु जागरूक करने के उददेश्य से स्वीप गति विधियों का क्रियान्वयन राज्य एवं जिला स्वीप केलेण्डरअनुसार जिले, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर में किया जा रहा है। इसी तारतम्य में विकासखंड सिवनी अतर्गत शा.बालकमा.विधालय भोमा मे स्वीप नोडल अधिकारी श्री जी.एस.बघेल की उपस्थिति मे मतदान जागरूकता हेत ईवीएम मशीन का प्रदर्शन किया गया तथा मतदाताओ को मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। जिसके उपरांत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शासकिय महाविद्यालय घंसोर मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाताओ को मतदान हेतु जागरूक किया गया साथ ही उपस्थित लोगो को शपथ दिलाई गई। केवलारी के ग्राम पंचायत झगरा मे मतदाताओ शपथ पत्र भरवाये गये एवं विकासंखड सिवनी मतदान केन्द्र कण्डीपार मे मतदाताओ को जागरूक करने हेतु रंगोली का आयोजन किया गया।

गांव-गांव चल रहा मतदाता जागरूकता अभियान 

सिवनी। प्रदेश में 28 नवम्बर 2018 को होने वाले विधान सभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार कलेक्टर महोदय श्री गोपालचंद डाड के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिलें में शत-प्रतिशत मतदाओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण सिवनी ने मतदाता जागरूकता प्रचार-प्रसार रथ के माध्यम से 02 नवंबर को ग्रामीण क्षेत्रों में संघन प्रचार-प्रसार एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्री बीरेशसिंह बघेल, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण जिला सिवनी ने अवगत कराया कि, जिले में शत प्रतिशत मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदाता जागरूकता प्रचार-प्रसार रथ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो में अपने मताधिकार की महत्वता के विषय में समझाईष दी गई। विषेशकर दिव्यांग मतदाताओं को दिव्यांग मित्रों के सहयोग से आस्थिबाधित जिनको व्हीलचेयर,ट्रायसायकिल की आवश्यकता होगी उनको उपकरण के माध्यम से मतदान केन्द्र में रेम्प से होकर अपने मताधिकार का उपयोंग कर वापिस आने से संबंधित ग्राम रूखड, मोहगॉव सडक, करहईया, गोडेगॉव, सुकतरा, कलबोडी, गोपालगंज में प्रशिक्षण दिया गया। इससे आगामी 28 नवम्बर 2018 को होने जा रहे विधान चुनाव में मतदान करने हेतु उनके मनोवल एवं आत्मविश्वास में बढोत्तरी हुई। इसके साथ ही आगामी विधान सभा चुनाव में ईव्हीएम मशीन, व्हीव्ही पीएटी  मशीन की उपयोगिता के विषय मे उन्हें अवगत कराया गया। उन्होने जाना कि अब मतदान हो गया है असान। उपस्थित सभी ग्रामवासियों ने अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु अपनी सहमती दी एवं साथ में शपथ ली कि मतदान के दिन आवश्यक मतदान करेगें।








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.