भावा एकेडमी वार्षिक खेल उत्सव खेलों में ग्रीनहाउस ने मारी बाजी
घंसौर। गोंडवाना समय।नगर घंसौर में शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा खेल गतिविधियों में छात्र-छात्राओं को मौका देने वाला निजी शैक्षणिक संस्थान भावा एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल के वार्षिक खेल उत्सव के आयोजन में ब्लू हाउस एवं रेड हाउस को पीछे छोड़ ग्रीन हाउस ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर बाजी मार ली। खेल गतिविधियों में अधिकांश खेलों में ग्रीन हाउस का दबदबा रहा। 23 नवंबर दिन शुक्रवार को भावा एकेडमी के खेल मैदान में आयोजित वार्षिक खेल उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में स्कूल की मार्गदर्शिका मिसेज चेरिल एन क्लासो एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में मिस्टर लेडली मैथ्यू पूर्व प्राचार्य क्राइस्टचर्च जबलपुर को आमंत्रित किया गया जहां अतिथि गणों ने घंसौर जैसी छोटी जगह पर इस तरह के बड़े खेल आयोजन के लिए स्कूल संचालक शक्ति सिंह, प्रबंध संचालक कुलदीप गुमास्ता एवं संग्राम सिंह की सराहना की उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं में अनुशासन के लिए कहीं ना कहीं स्कूल प्रबंधन का मार्गदर्शन प्रशंसा का पात्र है, कार्यक्रम की शुरूआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुई तत्पश्चात अतिथि गणों को मार्च पास्ट दिया गया संपूर्ण खेल उत्सव में टॉर्च लाइट पीटी के आयोजन पर सभी की निगाहें जमी रही, इसके अतिरिक्त नर्सरी केजी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई, लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रिया कुमरे, नयन यादव, शिवानी वर्मन, शिवम यादव, तनु चौकसे, विपिन धुर्वे, मंजू उइके, अमन गजेंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ऊंची कूद में शिवानी बर्मन, शिवम यादव, विभूति चौकसे, अनंत यादव, दिशा कुमरे, आयुष गोस्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया गोला फेंक में सुचित्रा यादव, चंद्र उइके, अभिलाषा इनवाती डिस्कस थ्रो में सुचित्रा वीके उमेश प्रताप अभिलाषा इनवाती, जतिन गोल्हानी, भाला फेंक में शुभांगी इनवाती, आर्यन प्रजापति, अभिलाषा इन वाती, आर्यन राय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 15 सौ मीटर दौड़ में वासुदेव ठाकुर, मंजू उइके, नीलेश मरावी ने प्रथम स्थान हासिल किया 400 मीटर दौड़ में तनु चौकसे, बासु ठाकुर मंजू उइके, नीलेश मरावी ने प्रथम स्थान हासिल किया विज्ञान प्रदर्शन प्रतियोगिता में श्रेया वोपचे प्रथम रही जबकि द्वितीय स्थान पर प्रथम हरिनखेडे एवं तृतीय स्थान पर निश्चय शिवहरे रहे।
बेस्ट स्टूडेंट अवॉर्ड दृश्य चौकसे, सत्यजीत कुमरे, गरिमा पटेल, कृतिका साहू, सिद्धि भारद्वाज, विशाल कुंधा, गौरव पटेल, वेदांशी नामदेव, साक्षी रजक, वेदिका गुमास्ता, अनन्या ठाकुर, कार्तिक यादव, महिमा धार्मिक, एंजल पटेल, तनिष्का नामदेव, मंजू उइके, सरोज पटेल, अभिलाषा इनवाती को पुरस्कृत किया गया स्कूल के बेस्ट स्टूडेंट का अवॉर्ड बेस्ट आॅफ कैडफ के लिए अभिलाषा इनवाती को चुना गया अनुशासन के लिए रेड हाउस, फुटबॉल के लिए ग्रीन हाउस को पुरस्कार दिया गया महाराणा प्रताप ट्रॉफी आदित्य पटेल, दुर्गावती ट्रॉफी मंजू उइके, शिवाजी ट्रॉफी वासुदेव ठाकुर, महारानी लक्ष्मीबाई ट्रॉफी तनु चौक से, शंकर शाह ट्रॉफी शिवम यादव, अवंतीबाई ट्रॉफी शिवानी वर्मन को पुरस्कृत किया गया इसके अलावा शहीद प्रवीण सिंह एवं शहीद बिंदु कुमारी ट्रॉफी से छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया सायं लगभग 7:00 बजे टॉर्च लाइट पीटी का आनंद उपस्थित अभिभावक एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा लिया गया तथा आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।