Thursday, December 20, 2018

जरूरतमंद स्कूली बच्चों को बांटी स्वेटर पाकर खुश हुए छात्र-छात्राएं

जरूरतमंद स्कूली बच्चों को बांटी स्वेटर पाकर खुश हुए छात्र-छात्राएं

अमरवाड़ा। गोंडवाना समय।
नगर के शासकीय बेसिक उच्चतर माध्यमिक हाई स्कूल पर दूर-दूर से अध्यापन कार्य करने आने वाले छात्र-छात्राओं में गरीब जरूरतमंद छात्राओं जो इस कड़ाके की ठंड में बिना स्वेटर के स्कूल आते हैं और ठंड के कारण कप-कपाते हैं ऐसे स्कूल पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को नगर के वरिष्ठ एडवोकेट एस के नेमा तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र नेमा द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वेटर जर्सी प्रदान की गई ताकि बच्चे ठंड में स्वेटर पहन सकें स्वेटर पाते ही सभी बच्चे खुश हो गए और स्वेटर पहन कर धन्यवाद ज्ञापित किया । ज्ञात रहे की विगत वर्ष भी इन्ही के द्वारा राजोला स्कूल में भी जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित की गई थी । इस कार्यक्रम में एडवोकेट राजेंद्र नेमा ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं भी इसी शाला का छात्र हूं इसी शाला से मेने प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की है । इस वजह से मेरा शाला से गहरा रिश्ता है यहां के विद्यार्थियों से मेरी गहरी आत्मीयता है । जरूरतमंदों की सेवा करना ही ईश्वर की सच्ची सेवा है ठंड में बच्चे बिना स्वेटर के स्कूल आते हैं सभी जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित की जा रही है । सभी स्कूली जरूरतमंद बच्चों को मुख्य अतिथियों के हस्ते स्वेटर वितरित की गई । इस अवसर पर किशोर नेमा एडवोकेट, अखिल सोनी पत्रकार, तरुण शुक्ला, अंकुर जैन, सुजान उईके सहित प्राचार्य श्री इनवाती , प्रधानाध्यापक श्रीमती लक्ष्मी तिवारी, सुशील डेहरिया, उमेश डेहरिया उपस्थित रहे । मंच संचालन शिक्षक कामता प्रसाद विश्वकर्मा और आभार प्रदर्शन श्रीमती लक्ष्मी तिवारी द्वारा किया गया । स्वेटर प्राप्त करने वाले बच्चों में अमन डेहरिया, राजेंद्र आनंदमूर्ति, हिमांशु, पवन कहार, आनंद दुर्गेश, पहलाद, अश्विन विकास, अभिषेक, सविता, शिवम, मोहित, दुर्गेश, संस्कार पटवा सहित अन्य बच्चों का समावेश है ।

No comments:

Post a Comment

Translate