Type Here to Get Search Results !

छिन्दवाड़ा नगर बनेगी सुपर मिनी स्मार्ट सिटी, मिलेंगे 35 करोड़ रुपए

छिन्दवाड़ा नगर बनेगी सुपर मिनी स्मार्ट सिटी, मिलेंगे 35 करोड़ रुपए 

मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा 25.38 करोड़ रुपए के, विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण, मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा लाभार्थी आधारित योजना के अंतर्गत, 2 हजार 468 हितग्राहियों को 24.09 करोड़ रुपए की राशि का वितरण, छिन्दवाड़ा में नवनिर्मित पार्क का लोकार्पण

छिन्दवाडा। गोंडवाना समय। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 25 करोड़ 38 लाख 44 हजार रुपए लागत के विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया तथा मुख्यमंत्री आश्रय योजना के अंतर्गत एक हजार 236 हितग्राहियों को अधिकार पत्र का वितरण एवं लाभार्थी आधारित योजना के अंतर्गत 2 हजार 468 हितग्राहियों को 24.09 करोड़ रुपए की राशि का वितरण किया । मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस अवसर पर कहा कि गणतंत्र दिवस पर प्रदेश की जनता के साथ ही छिन्दवाड़ा जिले के नागरिकों को शुभकामनायें देने की हार्दिक इच्छा थी, इसलिये दावोस से सीधे छिन्दवाड़ा आया हूं । उन्होंने छिन्दवाड़ा की जनता से मिले प्यार और विश्वास को सबसे बड़ी पूंजी मानते हुये कहा कि विज्ञापन के खर्चे का उपयोग अब जरूरतमंद लोगों पर किया जायेगा । उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को स्वतंत्रता दिलाने और संविधान देने वाले महान व्यक्तियों को नमन करते हुये कहा कि भारत के सांस्कृतिक मूल्यों को हम अपनायें और भावी पीढ़ी को भी यह सिखायें कि वे भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को सीखें और उसका सम्मान करें । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हम एक नया इतिहास बनायेंगे । वर्तमान में कई चुनौतियां है, पर हमारा वचन पत्र इनसे निपटने में मार्गदर्शन करेगा । मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से कहा कि हमारे नौजवान रोजगार चाहते है और रोजगार निवेश से पैदा होते है । उन्होंने विश्वास के साथ निवेश और रोजगार पर बल दिया । कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लाभार्थी आधारित योजना के अंतर्गत बटन दबाकर 2 हजार 468 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आश्रय योजना की प्रथम किश्त के रूप में एक-एक लाख रुपए उनके खाते में जमा किये । साथ ही एक हजार 236 हितग्राहियों के अधिकार पत्र का प्रतीकात्मक वितरण किया । उन्होंने 483 गांवों के लिये 2 लाख 95 हजार मेडिकेटेड मच्छरदानी का भी प्रतीकात्मक वितरण किया ।  मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विकास कार्यो के क्षेत्र में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत एक करोड़ रुपए की लागत के शासकीय आदर्श बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाड़ा में मल्टी पर्पज हॉल, 3 करोड़ 85 लाख 37 हजार रुपए लागत के जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाड़ा में 100 सीटर बालिका छात्रावास भवन और 5 करोड़ 79 लाख रुपए लागत के शासकीय उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल छिन्दवाड़ा में 200 सीटर बालिका छात्रावास भवन तथा जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत 3 करोड़ 36 लाख 55 हजार रुपए लागत के जिला मुख्यालय छिन्दवाड़ा में 100 सीटर संयुक्त बालक छात्रावास भवन, 3 करोड़ 54 लाख 52 हजार रुपए लागत के जिला मुख्यालय छिन्दवाड़ा में 100 सीटर संयुक्त बालिका छात्रावास भवन और 5 करोड़ 80 लाख रुपए लागत के विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में कम्प्यूटर कौशल विकास ट्रेनिंग सेंटर के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया । साथ ही एकीकृत विद्युत विकास योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 3 लाख रुपए लागत के नवनिर्मित 33/11 के.व्ही. उप केन्द्र जुन्नारदेव का लोकार्पण भी किया । कार्यक्रम में विधायक श्री दीपक सक्सेना ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति को वचन पत्र के अनुसार लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जायेगा । आवासहीन व गरीबी रेखा की सूची में पात्र व्यक्तियों को शामिल किया जायेगा । उन्होंने कहा कि इस साल फुटकर व्यवसायियों को व्यवस्थित व्यवस्थापन के साथ ही छिन्दवाड़ा व प्रदेश में बहुत से रोजगार के अवसर उपलब्ध करायें जायेंगे। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनायें भी दी । कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के अंतर्गत छिन्दवाड़ा नगर को सुपर मिनी स्मार्ट सिटी बनाने के लिये एक माह के भीतर 35 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी जायेगी । कार्यक्रम में नगर निगम की महापौर श्रीमती कांता सदारंग, श्री गंगा प्रसाद तिवारी, अन्य  जनप्रतिनिधिगण, संभाग आयुक्त श्री राजेश बहुगुणा, आई.जी. श्री विवेक शर्मा, डी.आई.जी. डॉ.जी.के.पाठक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग सक्सेना, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती कविता बाटला, नगर निगम आयुक्त श्री इच्छित गढ़पाले, जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी, पत्रकार, स्कूली छात्र-छात्रायें तथा आम नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री नरेन्द्र शक्रवार और श्रीमती वाणी शुक्ला ने किया। वहीं मुख्यमंत्री कमल नाथ ने शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और उत्कृष्ट विद्यालय के बीच नवनिर्मित पार्क का लोकार्पण किया । दोनों स्कूलों के बीच में स्थित पार्क के लोकार्पण से दोनों शालाओं में पढ़ रहे विद्यार्थियों के साथ ही स्थानीय लोगों में भी प्रसन्नता देखी गई ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.