Type Here to Get Search Results !

दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर मुख्यमंत्री कमलनाथ

मध्यप्रदेश को आर्थिक शक्ति बनाने पर निवेश समुदाय से चर्चा

दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर मुख्यमंत्री कमलनाथ

भोपाल। गोंडवाना समय। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में शुरू हुए विश्व आर्थिक मंच के 49 वें सम्मेलन में वैश्विक निवेश समुदाय से मध्यप्रदेश को आर्थिक शक्ति बनाने पर चर्चा की। यह सम्मेलन 25 जनवरी तक चलेगा। इसमें विश्व के 3200 उद्योग एवं व्यापार प्रतिनिधि और 100 देश के राष्ट्र प्रमुख भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वर्ल्ड इकॉनामिक फोरम के शुभारंभ सत्रों के दौरान कई राजनयिकों और व्यापार प्रतिनिधियों से भेंट की।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साउथ अफ्रीका के व्यापार एवं निवेश मंत्री रॉब डेविस से मुलाकात की। इसके अलावा मुख्यमंत्री प्रॉक्टर एंड गेम्बल के एशिया पैसिफिक, इंडिया एंड अफ्रीका के प्रेसीडेंट श्री मंगेश्वरण सुरंजन से मिले और मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर चर्चा किया। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आईएमएफ न्यूज की प्रेसीडेंट सुश्री लागार्ड से भेंट के दौरान भारत की अर्थ-व्यवस्था पर चर्चा किया, उन्होंने डब्ल्यूईएफ के फ्यूचर आॅफ मॉबिलिटी सिस्टम के हेड श्री क्रिस्टोफ वोल्फ से भी मुलाकात किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.