Type Here to Get Search Results !

पढ़ रहे थे बच्चे, गायब थे शिक्षक

पढ़ रहे थे बच्चे, गायब थे शिक्षक 

संकुल प्राचार्य ने किया आकस्मिक निरीक्षण

पांडिया छपारा। गोंडवाना समय।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडिया छपारा के संकुल प्राचार्य श्री शिवराज सिंह कुमरे के द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला पांडिया छपारा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कक्षा छठवीं, सातवीं एवं आठवीं तीनों कक्षाओं में छात्र-छात्राएं अध्ययन करते पाए गए किंतु तीनों कक्षा में शिक्षक उपस्थित नहीं थे। प्रधान पाठक श्री सी. एस. कवेर्ती साथी शिक्षक श्री आर.पी. तिलेश्वर, श्री जी.सी.सोनवाने प्रधान पाठक कक्ष में एल.आई.सी. अभिकर्ता के साथ वातार्लाप करते पाए गए।
संकुल प्राचार्य के द्वारा पूछे जाने पर श्री कवेर्ती के द्वारा बताया गया कि शिक्षक  श्री एस. एल.राहंगडाले शाला से 2 बजे से बिना सूचना दिए नदारद हैं।एक ओर शासन द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता के लिये अनेक कदम उठाये जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शिक्षकों के द्वारा अध्यापन में घोर लापरवाही बरती जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.