Tuesday, February 12, 2019

विकासखंड स्तर पर बैठक आयोजित कर गौशाला के लिये स्थान चिन्हित करें

विकासखंड स्तर पर बैठक आयोजित कर गौशाला के लिये स्थान चिन्हित करें 

समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

छिन्दवाडा। गोंडवाना समय। 
कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा के लंबित पत्रों की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग सक्सेना, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती कविता बाटला सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे । कलेक्टर डॉ.शर्मा ने निर्देश दिये कि लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत मेन पॉवर के लिये 3 दिनों के भीतर अपने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की जानकारी का डाटा फीडिंग करें । सभी नोडल अधिकारियों से अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करने और विधानसभा स्तर पर 12 से 16 फरवरी तक आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी सभी को अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्रदान करें । उन्होंने जिला और विधानसभा स्तर पर एम.सी.सी., निर्वाचन व्यय ट्रेनिंग आदि की टीम गठित करें और राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर निर्वाचन व्यय से संबंधित विभिन्न मदों की दरें तय करें । उन्होंने प्रेक्षक, मत पत्र, बल्क एस.एम.एस., ई.डी.सी., पी.डब्ल्यू.डी.वोटर्स, मानदेय, पहचान पत्र, वीडियोग्राफी, सी.सी.टी.व्ही., रूट चार्ट, परिवहन, फ्लाईंग स्कॉड आदि के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये । उन्होंने उत्कृष्ट विद्यालय और शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदान दलों के ठहरने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये ।

अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों में गंभीरता से निर्णय ले

बैठक में कलेक्टर डॉ.शर्मा ने निर्देश दिये कि 13 फरवरी को जनपद पंचायत कार्यालय में विधायक छिन्दवाड़ा दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित विकासखंड स्तरीय बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे । उन्होंने प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे की अध्यक्षता में आगामी 14 फरवरी को आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में भी सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये । इस बैठक में जय किसान फसल ऋण माफी योजना, बिजली और पेयजल आदि के संबंध में चर्चा की जायेगी । उन्होंने निर्देश दिये कि विकासखंड स्तर पर बैठक आयोजित कर गौशाला के लिये स्थान चिन्हित करें और यह सुनिश्चित करें कि गौशाला कहा संचालित हो पायेगी । उन्होंने निर्देश दिये कि अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों में गंभीरता से निर्णय ले तथा जिस प्रकरण में अनुकम्पा नियुक्ति दी जा सकती है तो तत्काल दें और यदि नहीं दे सकते है तो कारण बतायें । उन्होंने जय किसान फसल ऋण माफी योजना की प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही उप संचालक कृषि को निर्देश दिये कि क्रॉप लोन के संबंध में मैदानी स्तर के अधिकारियों को सक्रिय करें और भावांतर भुगतान के लिये पोर्टल खुलवायें । उन्होंने बैठक में जंगली सुअर के हमले से मुआवजा, पेंशन प्रकरण का निराकरण, मातृ वंदना योजना, पेयजल, बी.पी.एल. में नाम जोड़ने, अवैध कब्जा हटाने, लेपटॉप प्रदाय करने, मुख्यमंत्री कन्यादान/दिव्यांग सहायता योजना, सेवा सहकारी समिति बटकाखापा से बुढ़ैनाचट्टी ग्राम को जोड़ने, उद्यानिकी व कृषि महाविद्यालय आदि की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये । उन्होंने समय सीमा के लंबित एक-एक प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की तथा इन प्रकरणों का भी समय पर निराकरण करने के निर्देश दिये ।

No comments:

Post a Comment

Translate