Wednesday, February 13, 2019

विधायक अर्जुन काकोड़िया के पीए बने राकेश सैयाम

विधायक अर्जुन काकोड़िया के पीए बने राकेश सैयाम 

सिवनी। गोंडवाना समय।
विधानसभा क्षेत्र बरघाट के विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया के निज सचिव के रूप में श्री राकेश सैय्याम को नियुक्त किया गया है । श्री राकेश कुमार सैय्याम सहायक ग्रेड-3 कार्यालय सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग सिवनी के पद पर कार्यरत है। जिनकी नियुक्ति मध्य प्रदेश शासन समान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के आदेश के तहत विधायकों को गृह जिले में लिपिकीय सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश के परिपालन में किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Translate