Wednesday, February 20, 2019

शहीदों के लिये विधायक हीरा अलावा ने दिया एक माह वेतन

शहीदों के  लिये विधायक हीरा अलावा ने दिया एक माह वेतन

भोपाल। गोंडवाना समय। 
बीते 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुये सेना के जवानों की मदद के लिये मध्य प्रदेश के मनावर से युवा विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने विधायक को मिलने वाला प्रतिमाह वेतन के रूप में उन्होंने सहयोग करने के उद्देश्य से अपने एक माह का वेतन देंगे । उन्होंने बताया कि यह बेहद ही दु:खद घटना है और पूरा देश शहीदों के परिजनों के साथ खड़ा हुआ है । विधायक ने शहीदों वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि हम सबका फर्ज बनता है कि सभी अपने अपने स्तर से आर्थिक सहयोग कर सकते है और इसके लिये सभी को आगे आना चाहिये।

No comments:

Post a Comment

Translate