Sunday, February 17, 2019

घंसौर पुलिस की पकड़ से बहुत दूर आरोपी

घंसौर पुलिस की पकड़ से बहुत दूर आरोपी

आदिवासी छात्रा से छेड़छाड़ का मामला

सिवनी/घंसौर। गोंडवाना समय।
घंसौर थाना अंतर्गत कहानी मुख्यालय में बीते 9 फरवरी 2019 को 11 वी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ घटित हुये मामले में घंसौर पुलिस ने रात्रि डेढ़ बजे मामले को दर्ज किया था जो महिलाओें के मामले में संवेदनशीलता को लेकर घंसौर थाना पुलिस की कार्यशैली को स्पष्ट करता है । अब 9 फरवरी को घटित मामले में घंसौर पुलिस के हाथ खाली है जल्द पकड़ा जायेगा यह बताया जा रहा है । घंसौर पुलिस के द्वारा की जा रही आरोपी की गिरफतारी में ढिलाई को लेकर परिवारजन व क्षेत्रिय आदिवासी समाज सवाल तो खड़ा ही रहा है वहीं पीड़ित छात्रा परीक्षा देने के लिये स्कूल डरी सहमी से आ रही है । वहीं बीते बुधवार 13 फरवरी को पीड़ित स्कूली छात्रा अपने पिता व नानी के साथ लखनादौन में सम्माननीय न्यायाधीश महोदय के समक्ष बयान देने भी गई तो उनके परिवारजन भी डरे व भयभीत थे उन्होंने समाज के कुछ लोगों को साथ में लेकर गये थे । घंसौर पुलिस ने 9 व 10 फरवरी की दरम्यानी रात में 1.36 बजे धारा भा.द.सं. 354, 354 (क), लैंगिक अपराधों बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत 4 व 6 साथ में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (नृशंसता निवारण)अधिनियम 1989 (संशोधन 2015) के तहत 3 (2) (व्हीं. ए.) और 3 (1) (डब्ल्यू) (2) के तहत प्रकरण दर्ज किया था उक्त मामले में जनचर्चा यही है कि क्षेत्रीय कुछ नेतागण और कुछ दलाल मुख्य भूमिका निभा रहे है।

No comments:

Post a Comment

Translate