Type Here to Get Search Results !

अनुकंपा नियुक्ति के सहायक आयुक्त ने जारी किए आदेश

अनुकंपा नियुक्ति के सहायक आयुक्त ने जारी किए आदेश

मण्डला । गोंडवाना समय। 
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय कलेक्टर के आदेश परिपालन में शासन के निदेर्शानुसार गठित समिति द्वारा विभागीय रोस्टर में आरक्षण नियमों को पालन करते हुए मृतक शासकीय सेवक के परिवार के आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि यह नियुक्ति अनुसूचित जाति एवं जनजाति संवर्ग के नियमानुसार अभ्यर्थियों को सहायक ग्रेड-3 के नियमित पद पर नियमित वेतनमान के साथ दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर नियुक्ति के आदेश जारी कर दिये हैं। नियुक्ति प्राप्तकतार्ओं में नीलेश कुमार टेकाम पिता अशोक टेकाम को कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मवई में, राकेश कुमार परते पिता बाराती लाल परते एवं पवन कुमार मरकाम पिता मनसुख को कार्यालय सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग में, कुमारी नेहलता सेंदराम पिता गुरूराम सेंदराम को प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर मोहगांव में, लोचन सिंह धुर्वे पिता महेश सिंह धुर्वे को प्राचार्य शा.उ.मा.वि. बरगांव में, जितेन्द्र कोकड़िया पिता भगत सिंह को कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नारायणगंज में, कु. कृष्णा वरकड़े पिता गोविंद सिंह वरकड़े को प्राचार्य एकलव्य आवासीय विद्यालय मंडला में, हेमन्त कुमार मार्कों पिता हरगोविंद सिंह को प्राचार्य शा.उ.मा.वि. सलवाह में, आदित्य कुमार परते पिता पहल सिंह को प्राचार्य बालक उ.मा.वि. मवई में, प्रदीप कुमार लखन पूरिया पिता तेजलाल को कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बिछिया में, कु. दिव्या ताराम पिता शंभूलाल को प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर बिछिया में, रामरतन वरकड़े पिता धनसिंह को कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी निवास में, मुकेश वरकड़े पिता इंद्रसिंह को प्राचार्य उ.मा.वि. मनेरी में, देवेन्द्र कुमार सैयाम पिता रमेश को कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बीजाडांडी में तथा नरेन्द्र सिंह वरकड़े पिता शिवलाल को प्राचार्य उ.मा.वि. पाठासिहोरा में पदांकित किया गया है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति वर्ग के अंतर्गत हिमांशू मेहरा पिता महेन्द्र को कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी घुघरी में पदस्थ किया गया है। सहायक आयुक्त ने बताया कि उक्त पदांकित शासकीय सेवकों को शासन के नियमानुसार पात्रताऐं सुनिश्चित होगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.