Sunday, February 3, 2019

दो दिवसीय जेम पोर्टल वर्कशॉप

दो दिवसीय जेम पोर्टल वर्कशॉप

सिवनी। गोंडवाना समय।
6 एवं 7 फरवरी को दो दिवसीय जेम पोर्टल वर्कशॉप जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया जायेगा। वर्कशाप में जेम्स में पंजीयन बिडिंग आदि तथा भारत सरकार के जी.एफ.आर. एवं मध्यप्रदेश के एस.पी.आर. में प्रदत्त वित्तीय अधिकारों के भिन्नता के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण शासकीय विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के लिए  6 फरवरी तथा 7 फरवरी को  निमार्ता/विक्रेता/सेवा प्रदाता/मु.मं.युवा उद्यमी योजना के लाभार्थियों के लिए दो सत्र में किया जायेगा े जिसमें पहला सत्र प्रशिक्षण हेतु प्रात: 11.30 से 01.30 बजे बजे तक  तथा  द्वितीय सत्र पंजीयन हेतु आयोजित किया जायेगा जायेगा। 

No comments:

Post a Comment

Translate