Monday, February 4, 2019

शाल-श्रीफल भेंट कर प्रधानपाठक मिश्रा को दी विदाई

शाल-श्रीफल भेंट कर प्रधानपाठक मिश्रा को दी विदाई

सिवनी। गोंडवाना समय। 
शासकीय प्राथमिक शाला ढाना (हथनापुर) में पदस्थ प्रधान पाठक पं. ताराचंद मिश्रा की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह कार्यक्रम में शिक्षक संघ, शाला के समस्त कर्मचारी व ग्रामीणजनों की उपस्थिति में शाल-श्रीफल से  सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई ।  इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रधान पाठक पं. ताराचंद मिश्रा जी ने कहा कि मेरा इस स्कूल से कभी न टूटने वाला संबंध विकसित हो चुका है। इसलिए इस समय मेरे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को छोड़कर जाना थोड़ा मुश्किल लग रह है और मैं बच्चों से यहीं कहना चाहता हूं कि वे बेहतर शिक्षा और संस्कार ग्रहण करने के साथ ही अपने आपको एक बेहतर नागरिक बनाए। आज के बच्चे ही भविष्य के कर्णधार हैं। विदाई समारोह के अवसर पर एमएलबी स्कूल से सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री डी एस श्रीवास्तव, शिक्षक संघ के सम्भागीय सचिव श्री विजय शुक्ला, संकुल प्राचार्य हथनापुर श्री कौशलेष पाठक,  राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक श्री कामता प्रसाद बघेल,श्री बलराम सिंह बघेल, प्रभारी शिक्षक श्री जी एल सनोडिया आदि मौजूद रहे। विदाई समारोह कार्यक्रम में मंच का संचालन शिक्षक श्री अखिलेश श्रीवास्तव ने किया। विदाई समारोह के आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था शाला के शिक्षकों द्वारा की गई थी। वहीं शासकीय शिक्षकीय सेवा के 38 वर्ष पूर्ण किए जाने पर बारापत्थर क्षेत्र स्थित एक गार्डन में भी मिलन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Translate