Type Here to Get Search Results !

एक करोड़ बत्तीस लाख पंद्रह हजार में हुआ मवेशी बाजार का ठेका

एक करोड़ बत्तीस लाख पंद्रह हजार में हुआ मवेशी बाजार का ठेका

साप्ताहिक बाजार की आज होगी नीलामी

बरघाट। गोंडवाना समय।
म. प्र. के सबसे बड़े साप्ताहिक मवेशी बाजार एवं बैठकी बाजार नगर परिषद बरघाट की प्रतिवषार्नुसार वर्ष 2018-19 के लिये ठेका आम नीलामी में नगर परिषद कार्यालय के द्वारा वित्तीय वर्ष प्रारंभ के पूर्व माह 01 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक के लिये नीलामी कराई गई । जिसमें 01 वर्ष की अवधि लिये दिनांक 03/02/2019 दिन रविवार को 01:00 बजे प्रारंभ की गई जिसमें मवेशी बाजार की नीलामी में उच्चत्तम बोलीदार श्री दुलीचन्द भरद्वाज, वार्ड क्रमांक 05 बालाघाट की नीलामी बोली राशि 1,32,15,000/- रू. (एक करोड़ बत्तीस लाख पन्द्रह हजार रुपए) रही जो कि स्वीकृत की गई है। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद द्वारा नये स्थल पर मवेशी बाजार स्थानान्तरण के कारण मवेषी बाजार का भौगोलिक परिदृष्य बदलने आस-पास के ग्रामो को जोड़ने वाली सड़को का जाल सीधे मवेशी बाजार से जुड़ने के कारण एवं मवेशी के पीने के पानी की पर्याप्त सुविधा एवं मवेशियों के विचरण हेतु पर्याप्त स्थल होने के कारण परिषद को 1,32,15,000/- की आय इस वर्ष प्राप्त हुई है । जो विगत वर्ष की अपेक्षा 66,85000/-अधिक प्राप्त हुई है एवं नगर परिषद को विगत 05 वर्षों में निरन्तर अधिक आय प्राप्त हो रही है । जिससे नगर के विकास कार्यों में परिषद को निरन्तर सफलता प्राप्त हुई है। इस नीलाम कार्यवाही में नगर एवं अन्य जिलों के कुल 11 इच्छुक ठेकेदारगण श्री ठाकुर दास बघेल मोहगांव बालाघाट, श्री अशोक दास डांडिया मोहगांव बालाघाट, श्री शीतल भगत घूबड़गोंदी बालाघाट, श्री राजा चौरसिया वार्ड क्रमांक 21 बालाघाट, श्री हीरेन्द्र बघेल खरार्पाठ बरघाट, श्री तुफान गुप्ता लालबर्रा बालाघाट, श्री वीरेन्द्र सिंह चौहान साल्हे कोसमी बरघाट, श्री पियुष पटले वार्ड क्रमांक 30 सरेखा बालाघाट, श्री ओमप्रकाश जायसवाल वार्ड क्रमांक 03 बरघाट, श्री विपिन कुमार जैन वार्ड क्रमांक 12 बरघाट, द्वारा भाग लिया जाकर नीलाम बोलियां बोली गई। उल्लेख है कि इसके साथ साप्ताहिक बैठकी बाजार की आम नीलामी वर्ष 2019-20 की समयावधि के लिये नीलामी में पर्याप्त प्रतिभागियों द्वारा भाग नीलामी में भाग न लेने के कारण आगामी दिनांक 04/02/2019 को समय 12:00 बजे रखी गई है। नीलामी बोली की अध्यक्षता श्री रंजीत वासनिक दाऊ अध्यक्ष नगर परिषद बरघाट द्वारा की गई। नीलामी में नगर परिषद बरघाट की उपाध्यक्ष श्रीमति गीता हरिशकंर तेकाम, वार्ड क्रमांक 13 पार्षद श्री नीरज सूर्यवंशी (सभापति), वार्ड क्रमांक 10 पार्षद श्री पंकज वासनिक, पूर्व पार्षद श्री हरिशंकर तेकाम शामिल हुये। इसके अलावा नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री संतोष कुमार उइके, रा. उ. निरीक्षक श्री भरतलाल गजबे, सहा.रा.निरी. श्रीकृष्ण टेमरे सहित आदि समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.