Type Here to Get Search Results !

लोकसभा निर्वाचन-2019 में आनलाइन अनुमति की सुविधा

लोकसभा निर्वाचन-2019 में आनलाइन अनुमति की सुविधा

भोपाल। गोंडवाना समय।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल.कान्ता राव ने बताया है कि राजनैतिक दलों द्वारा निर्वाचन में विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के लिए आवेदन दिये जाते हैं। इसके लिये भारत निर्वाचन आयोग के मागर्दशन में एकल खिड़की की व्यवस्था की गई है। अब सभी राजनैतिक दल/प्रत्याशी वेब  पोर्टल   https://suvidha.eci.gov.in URL     के माध्यम से विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस पोर्टल के माध्यम से विशेष रूप से वाहन रैली, जनसभा, हेलीकाप्टर, अस्थाई कार्यालय की अनुमति प्राप्त कर सकेंगे। पोर्टल पर मोबाईल नम्बर के माध्यम से एक बार रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात् सभी अनुमतियां login ID/Password से प्राप्त की जा सकेंगी एवं उनका स्टेटस पता किया जा सकेगा।
राजनैतिक दल के उम्मीदवार स्वयं/अपने एजेंट/पार्टी प्रतिनिधि/ निर्वाचन एजेंट अपना लॉगिन स्वयं बना सकते हैं। आयोग द्वारा यह सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है कि यदि राजनैतिक दल आनलाइन आवदेन नहीं करना चाहते हों, तो वे आॅफलाइन माध्यम से भी निर्वाचन कार्यालय को आवेदन कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.