मताधिकार का प्रयोग करे और राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने-संभाग आयुक्त
संभागायुक्त ने किया हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ
सिवनी (गोंडवाना समय)
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 में शत प्रतिशत नैतिक मतदान हेतु चलाये जा रहे, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत शुक्रवार 29 मार्च को हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ संभागायुक्त श्री राजेश बहुगुणा की उपस्थिति में जिला मुख्यालय सिवनी के ऐतिहासिक स्थल दल सागर तालाब पर स्थित चौपाटी में किया गया ।
संभागायुक्त श्री राजेश बहुगुणा एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने हस्ताक्षर कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती मंजूषा राय, अनुविभागीय अधिकारी श्री हर्ष सिंह सहित विभाग प्रमुखों एवं जिले वासियों की उपस्थिति रही।
मतदान जागरूकता के लिये सेल्फी
जिला निर्वाचन द्वारा स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत सिवनी जिला निर्वाचन द्वारा सेल्फी काऊंटर भी बनाया गया है जहां पर सेल्फी लेकर उसका प्रचार प्रसार कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा सकता है । इसी के तहत सिवनी में आये संभाग आयुक्त श्री राजेश बहुगुणा ने एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सेल्फी भी लिया ।
शत प्रतिशत मतदान की अपील
मतदाता जागरूकता के तहत हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुये संभागायुक्त श्री राजेश बहुगुणा द्वारा अपने उद्बोधन में मतदाताओं को अपने मत का महत्व बताकर जिले वासियों से शत प्रतिशत मतदान की अपील किया। उन्होंने कहा कि सभी जिले वासी निर्वाचन जैसे देश के महा त्यौहार में सहभागी बनकर अनिवार्यता अपने मत का प्रयोग करें तथा राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने।