Type Here to Get Search Results !

वोटगिरी फैशन शो के लिये बुजुर्ग, युवा और दिव्यांगों ने दिया आॅडिशन

वोटगिरी फैशन शो के लिये बुजुर्ग, युवा और दिव्यांगों ने दिया आॅडिशन

31 मार्च को होगा वोटगिरी थीम पर फैशन शो का आयोजन

छिंदवाड़ा । गोंडवाना समय। 
आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूकर कर मदतान करने के लिये मतदान का प्रतिशत बढ़ाने व लोकतंत्र में मताधिकार का प्रयोग करने के लिये जिला प्रशासन और नगर निगम छिंदवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में 31 मार्च को होने वाले एक यूनिक फैशन शो वोट गिरी छिंदवाड़ा की शान संपूर्ण मतदान थीम के लिए लगातार 3 दिनो से आडिशन स्थानीय टाउनहाल में  लिये जा रहा है ।
इस फैशन शो को लेकर शहर के हर वर्ग में एक अलग उत्साह देखने को मिलर हा हैं । नगर पालिका के टाऊन हॉल में गुरूवार तक लगभग 365 लोगो ने आडिशन दिया । जिसमें   275 बच्चे व युवा, 15 ट्रांस जेंडर, 15 सफाई मित्र, सीनियर सिटीजन 20, दिव्यांग मतदाता 30, भारिया जनजाति के 20 व्यक्तियो ने टाउन हॉल में आॅडिशन दिए ।
नगर पालिक निगम कमिश्नर श्री इच्छित गढपाले ने बताया कि एफडीडीआई और एटीडीसी के विशेषज्ञो द्वारा सभी प्रतिभागियो के आडिशन लिये जा रहे और सभी अच्छे प्रतिभागियो को रैंप पर चलने का मौका दिया जाएगा। रविवार 31 मार्च को शाम 7 से 10 बजे तक स्थानीय पोला ग्राउंड में इस अनूठे फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है । जिसका मुख्य उदद्ेश्य नगरीय क्षेत्र में शत् प्रतिशत मतदान करवाना हैं।

मतदाता जागरूकता के तहत चला रहे अभियान

होली उत्सव में राहगिरी के बाद अब छिंदवाड़ा जिले में लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूकर करने व मतदान के प्रति पे्ररित करने के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजनों को करवाकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। छिंदवाड़ा जिले में थर्ड जेंडरों को भी इस अभियान में जोड़ा गया है तो अब जिला प्रशासन अब वोटगिरी के नाम से फैशन शो का आयोजन कर रहा है । पोला ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले फैशन शो में रैंप पर चलते हुये सिर्फ युवा ही नहीं नजर नहीं आयेंगे वरन बुजुर्गों के साथ साथ दिव्यांग भी नजर आयेंगे । छिंदवाड़ा में मतदाता जारूगता के लिये आयोजित होने वाले फैशन शो में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है इसके लिये आॅडिशन देने पहुंचे युवा, बुजुर्ग व दिव्यांगजन सहित अन्य लोगों की संख्या से पता चल रहा है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.