तेंदूपत्ता संग्रहण कर्ता को 2500 रूपये होगा नगद भुगतान
प्रधान मुख्य वन संरक्षक राजेश श्रीवास्तव की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक
सिवनी। गोंडवाना समय।सिवनी एवं बालाघाट वन वृत्त के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में तेंदूपत्ता संग्रहण वर्ष 2019 की रणनीति के संबंध में श्री राजेश श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं प्रबंध संचालक म.प्र. राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित भोपाल की उपस्थिति में सहभागिता भवन वन वृत्त कार्यालय सिवनी में बैठक आयोजित की गई । बैठक में प्रबंध संचालक द्वारा सीजन वर्ष 2019 के संग्रहण कार्य के संबसंध में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित कर अच्छी गुणवत्ता के पत्ता संग्रहण एवं उपचारण, भण्डारण की जानकारी दी गई एवं वर्ष 2019 में तेंदूपत्ता संग्रहण दर राशि 2500 रूपये प्रति मानक बोरा से तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान करने के संबंध में अवगत कराया गया ।
बैठक में वन मण्डलाधिकारी दक्षिण सिवनी, उत्तर सिवनी, नरसिंहपुर, बालाघाट वृत्त से वनमण्डलाधिकारी दक्षिण बालाघाट एवं उत्तर बालाघाट द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण रणनीति पर अपने अपने सुझाव रखे गये । बैठक में संजय शुक्ला अपर प्रबंध संचालक भोपाल, श्री शशि मलिक मुख्य वन संरक्षक सिवनी वृत्त सिवनी एवं वन मण्डलाधिकारी, उप वनमण्डलाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।