वफादार श्वान ने भालू से बचाई मालिक की जान
सिवनी। गोंडवाना समय।श्वानों की वफादारी के किस्से तो अक्सर सुनने को मिलते है इसका ताजा उदाहरण धूमा थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया के जंगल में देखने को मिला है। एक व्यक्ति जब जंगल में लगे हुए महुआ के पेड़ के नीचे महुआ चुनकर लौट रहा था उसी दरमियान भालू ने हमला कर दिया। अपने मालिक पर भालू ने जैसे ही हमला किया वफादार श्वान भोंकते हुए भालू के ऊपर झपटकर मालिक की जान बचाई। घायल व्यक्ति जिला अस्पताल में भर्ती है। मिली जानकारी अनुसार धूमा थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया निवासी प्यारेलाल पिता गोकल प्रसाद उइके 45 वर्ष बीते दिवस शाम के समय महुआ बीनकर अपने घर लौट रहा था, तभी उसके ऊपर भालू ने हमला बोल दिया। मालिक के ऊपर भालू को झपटता देखा पालतू कुत्ता भालू पर झपटा और कुत्ते की वफादारी और बहादुरी से प्यारेलाल की जान बच गई। हालांकि इस घटना में प्यारेलाल घायल हो गया। सूचना लगने पर वन विभाग अमले द्वारा घायल प्यारेलाल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।