फैशन शो में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयरहित मतदान के लिये हुआ प्रेरणा का संचार
राहगिरी की तर्ज पर वोटगिरी कार्यक्रम संपन्न
छिन्दवाडा। गोंडवाना समय।लोकसभा निर्वाचन एवं विधानसभा उप निर्वाचन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में जिले में जगह-जगह नये अंदाज से स्वीप गतिविधियां संचालित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये मतदाताओं को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में जागरूक किया जा रहा है । मतदाता जागरूकता की दिशा में नगर निगम छिन्दवाड़ा भी नवाचारों के माध्यम से स्वीप गतिविधियों को नया रूप दे रहा है । इसी तारतम्य में रविवार को जिला प्रशासन और नगर निगम के संयुक्त प्रयासों से स्थानीय दशहरा मैदान में राहगिरी की तर्ज पर वोटगिरी कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं से लेकर हर वर्ग के लोगों ने बेहतर रैम्प वॉक कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया । मतदाता जागरूकता के इस अभिनव कार्यक्रम में बड़ी तादात में बच्चें, युवा और वरिष्ठ नागरिकों ने कार्यक्रम में शामिल होकर जिला प्रशासन व नगर निगम के अरमान सभी करें मतदान कार्यक्रम का आनंद लिया और मतदान के महत्व को समझा ।
वोटगिरी कार्यक्रम में ए.टी.डी.सी. के सहयोग से फैशन शो का भी आयोजन लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा । संपूर्ण कार्यक्रम में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की गतिविधियों पर भी बीच-बीच में चर्चा की गई । जिससे स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयरहित मतदान के लिये भी प्रेरणा का संचार हुआ ।
कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग सक्सेना, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती कविता बाटला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शंशाक गर्ग, एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री इच्छित गढ़पाले, जिला प्रशासन और नगरीय प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार तथा बड़ी संख्या में बच्चें, युवा, महिलायें और बुजुर्ग व्यक्ति उपस्थित थे ।
गायत्री चेतना केंद्र परिसर में हुआ संकल्प मतदाता जागरूकता के लिये करेंगे सहयोग
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री अनुराग सक्सेना के मार्गनिर्देशन में स्वीप अभियान के अंतर्गत कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृखंला में शासकीय कला पथक दल द्वारा गत दिवस स्थानीय बस स्टैंड के पीछे स्थित गायत्री चेतना केन्द्र परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया गया । इस अवसर पर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान कर छिन्दवाड़ा जिले को मतदान प्रतिशत में संपूर्ण देश में प्रथम लाने की शपथ दिलाई गई । शासकीय कला पथक दल के प्रमुख कलाकार श्री नरेन्द्र पाल ने बताया कि दल द्वारा मतदाताओं से भेंट कर चर्चा की गई और अधिक से अधिक मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी श्री अरूण पराडकर से चर्चा की गई तथा श्री पराडकर ने संपूर्ण जिले में स्वीप अभियान के अंतर्गत गायत्री परिवार के सदस्यों के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करने के लिये कहा । उन्होंने बताया कि आगामी 27 अप्रैल तक स्वीप अभियान के अंतर्गत कम मतदान प्रतिशत वाले 193 मतदान केंद्रों में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जायेगा ।मतदान जागरूकता के लिये निकाली गई जागरूकता रैली और दिलाई गई शपथ
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री अनुराग सक्सेना के मार्गनिर्देशन में स्वीप अभियान के अंतर्गत कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृखंला में शासकीय कला पथक दल द्वारा आज छिन्दवाड़ा शहर के इंदिरा प्रियदर्शनी महाविद्यालय, नोनिया करबल और बोहना ढाना में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया गया । इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान कर छिन्दवाड़ा जिले को मतदान प्रतिशत में संपूर्ण देश में प्रथम लाने की शपथ दिलाई गई और शपथ पत्र भरवाये गये जिसमें इंदिरा प्रियदर्शनी महाविद्यालय, नवोदय जन कल्याण एवं कौशल विकास संस्थान, एक्सपर्ट इंस्टीट्यूट, जीनियस ब्रेन एकेडमी आदि संस्थानों के छात्र-छात्राओं, संचालकों और पदाधिकारियों ने सहभागिता की ।शासकीय कला पथक दल के प्रमुख कलाकार श्री नरेन्द्र पाल ने बताया कि दल द्वारा नोनिया करबल में सहभागी संस्थानों के संचालकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों व कलापथक दल के सदस्यों ने मतदाता जागरूकता रैली के दौरान ह्यजन-जन की यही पुकार-वोट डालों अब की बारह्ण, ह्यसारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दोह्ण, ह्यहर ओर से आवाज आई-मतदान करने चलो भाईह्ण आदि नारे लगाये गये और मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया । इसमें सर्वश्री एम.आर.लाडे, बी.के.यादव, पी.के.भोजकर, एस.के.अहिरवार, मधुर चौरसिया, धरमदास चौरे, रिया भलावी, रविना चौकसे, प्रखर सोनवंशी, राहुल तिवारी, अविनाश यादव, सुखलाल धुर्वे, वीरेन्द्र धुर्वे, सुखसागर कुडापे आदि ने विशेष सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया । इसी प्रकार रोहना ढाना में भी मतदाताओं को शपथ दिलाई गई और शपथ पत्र भरवाये गये । साथ ही मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें सर्वश्री एस.एस.पाल, चैतराम पाल, रोशन लाल पाल, संतोष पाल, टेकू पाल आदि का विशेष सहयोग रहा । तीनों स्थानों पर कार्यक्रम का संचालन श्री नरेन्द्र पाल ने किया ।