चिल्हर नहीं लेने पर कोतवाली में मामला दर्ज
सिवनी। गोंडवाना समय।एक समय चिल्हर की कमी से लोग खासे परेशान रहते थे अब आमजन को ऐसी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए नकली मुद्रा को चलन से रोकने के लिए शहर, गांव सभी जगहों पर चिल्हर की समस्या अब नहीं है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा चिल्हर की अधिकता व समस्या बताते हुए छोटे बड़े दुकानदार चिल्हर लेने से कतरा रहे हैं। इसके चलते आए दिन विवाद हो रहे हैं। गत दिवस मंगलीपेठ कस्तूरबा वार्ड निवासी विपतलाल विश्वकर्मा से एक
दुकानदार ने चिल्हर नहीं लिया। इसे लेकर वाद विवाद हुआ और मामला कोतवाली तक पहुंच गया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मंगलीपेठ कस्तूरबा वार्ड निवासी विपतलाल विश्वकर्मा लाइनमेन का कार्य करते हैं। रानी दुर्गावती वार्ड गंज क्षेत्र स्थित बिजली मीटर लगाने का कार्य कर रहे थे तभी उन्होंने समीप के दुकान से सात रुपए का सामान खरीदा। चिल्हर देखकर दुकानदार नाराज हुआ और ग्राहक से वाद विवाद करने लगा। पुलिस ने शिकायत पर मामला विवेचना में लिया है।

