Type Here to Get Search Results !

किसानों के सपनों को जलाकर बिजली कम्पनी को आ रही झूलते तारों की सुध

किसानों के सपनों को जलाकर बिजली कम्पनी को आ रही झूलते तारों की सुध

ठेकेदारों के घटिया काम और अफसरों की कमिशनबाजी से किसान भुगत रहे खामियाजा

सिवनी। गोंडवाना समय।
विद्युत कम्पनी के बड़े अफसर झूलते विद्युत तारों के मरम्मत के नाम पर लाखों डकारकर दिन-रात ठंड हो या बारिश,आंधी-तूफान हो या गर्मी में विद्युत काम करने वाले निचले तबके के कर्मचारी(लाइनमेन ) की जान जोखिम में डाल रहे हैं। वहीं मरम्मत के अभाव में झूल रहे तारों से किसानों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। किसानों की सैकड़ों हैक्टेयर फसल जलकर खाक हो जाने के बाद किसानों का फूट रहा गुस्सा और कलेक्टर की फटकार के बाद बिजली कम्पनी के अफसरों की निद्रा टूट गई है। किसानों की फसलों को खाक होने में बिजली कम्पनी के अफसर जितने जिम्मेदार हैं उतने ही जिम्मेदार विद्युत ठेकेदार भी है जो विद्युतीकरण का घटिया काम कर रहे हैं।

सुर्खिया बने रहे अखबार, सोते रहे अफसर

झूलते हुए विद्युत तारों को लेकर साल भर छोटे-बड़े अखबार सुर्खिया बने रहे। कभी पोल टूटने से तार खेतों में पड़े होने की खबर प्रकाशित हुई तो कभी तार झूलने की खबर सुर्खिया बनी रही। जिसकों लेकर बिजली कम्पनी के कनिष्ठ यंत्री से लेकर मुख्य अभियंता तक कोई सुध नही ली। गुमराह करते रहे की मक्के की कटाई होने के बाद लाइन को दुरूस्त किया जाएगा लेकिन कम्पनी के अफसर भूलकर गहरी निद्रा में बने रहे।
गोंडवाना समय ने तो अलग-अलग जगहों की दर्जनों बार खबर प्रकाशित की गई और अफसरों के संज्ञान में लाया था। आशंका भी जताई थी कि ये झूलते तार किसानों के लिए मुसीबत बन सकते हैं लेकिन बिजली कम्पनी के अफसरों ने संज्ञान में नहीं लिया। रटे रटाए शब्दों में कहते रहे कि मक्का की कटाई और विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद लाइनों की मरम्मत की जाएगी लेकिन कुछ नहीं हुआ। खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।
                   बिजली की चिंगारी जला चुकी दर्जनों किसानों के सपने बिजली कम्पनी के झूलते तारों की वजह से जिले में दर्जनों किसानों की सैकड़ों हैक्टयर में लगी गेंहू की फसल को जलाकर उनके अरमान और सपनों को
खाक कर दिया है। सिवनी तहसील में ही  तीन दर्जन से अधिक गांव में तकरीबन सवा सौ हैक्टेयर के लगभग फसल जलकर खाक हो चुकी है। जबकि केवलारी, छपारा, लखनादौन, घंसौर, कुरई, बरघाट, धनौरा क्षेत्र में हुई आगजनी की बात करें तो आंकड़ा कई गुणा बढ़ सकता है।

कलेक्टर की फटकार के बाद बिजली कम्पनी की जागी नींद

बिजली की चिंगारी से जिले में बढ़ती आगजनी की घटनाओं के कारण हाल ही में कलेक्टर ने बिजली कम्पनी के अधिकारियों को फटकार लगाते विद्युत लाइन को दुरुस्त करने एवं लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं जिसके बाद जिसके बाद झूलते हुए तारों को सुधारने के लिए कुम्भकरर्णीय नींद पर सोए हुए विद्युत कम्पनी के अफसरों के नंबर जारी किए गए हैं।

झूलते तारों को सुधारने के लिये इनसे करें संपर्क

आगजनी की घटनाये बढ़ने के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी गहरी नींद से जाग गये है और अब उन्होंने फरमान जारी किया है कि आपको जहां पर भी झूलते हुये तार दिखाई दे तो हमें फोन पर सूचित करें। हम जल्द ही विद्युत लाइन को सुधारने का दावा कर रहे हैं। हालांकि जो मुख्यालय और अपनी कुर्सी तक पहुंचने वाली शिकायतों पर गंभीरता नहीं दिखा पाए अब फोन में कहां तक सुनेंगे यह आने वाला वक्त ही बतायेगा।  जारी किए गए नंबर में सिवनी संभाग में व्ही के लोखंडे से 9425806255 मोबाईल नंबर पर, सिवनी शहर में व्ही आर राऊत से 9425806289 मोबाईल नंबर पर, सिवनी वितरण में एम डी फरकारे के 9425806256 के मोबाईल नंबर पर, केवलारी के उपसंभाग में पंकज डेहरिया से 9425806259 और लोकेश ठाकुर से 9425805439 मोबाईल नंबर पर, लखनादौन संभाग में राजेश बेलवंशी से 9425806273 मोबाईल नंबर पर, छपारा संभाग में डीएस तेकाम
9425805442 मोबाईल नंबर पर और लखनादौन में कौशल किशोर के 9425806275 मोबाईल नंबर पर संपर्क कर सकते हंै।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.