मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप गुब्बारे का अनावरण
मंडला। गोंडवाना समय।संभाग आयुक्त श्री राजेश बहुगुणा ने मतदाता जागरूकता गतिविधि के अंतर्गत स्वीप बलून का अनावरण किया। स्वीप बलून शहर के बीचोंबीच रेडक्रास भवन में लगाया गया है। मतदाता जागरूकता एवं मतदान का संदेश देने के लिए स्वीप गुब्बारा आम जनता को लोकतंत्र के महात्यौहार में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया, जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी जे. समीर लाकरा तथा स्वीप गतिविधियों के लिए बनाई गई कोर टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे।