कलेक्टर का फिल्टर प्लांट में निरीक्षण, प्रयोग शाला सहायक निलंबित
सिवनी। गोंडवाना समय।बुधवार को कलेक्टर प्रवीण अढ़ायच ने सूआखेड़ा स्थित फिल्टर प्लांट का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर को निरीक्षण के दौरान उपस्थित अमले से नगर को प्रदाय किये जा रहे जल शुद्वीकरण प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की एवं प्लांट की वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। कृपाल सिंह प्रयोगशाला सहायक फिल्टर प्लांट द्वारा बिना जल के परीक्षण किये, जल परीक्षण पंजी में गलत एवं मनगढंत प्रविष्टि करना पाये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। फिल्टर प्लांट में विशेष साफ-सफाई और उपकरणों की देखरेख करने,नामस के आधार पर ही शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए।