आचार संहिता में बनी बिना बेस की सड़क की होगी जांच
डुंगरिया गांव में बनाई गई है सीसी सड़क
सिवनी। गोंडवाना समय।जनपद पंचायत सिवनी की ग्राम पचांयत डुंगरिया में आचार संहिता के दौरान बनाई गई बिना बेस की सड़क की जल्द ही जांच हो सकती है। सूत्रों की मानें तो गोंडवाना समय द्वारा खबर प्रकाशित किए जाने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने तीन अधिकारी-कर्मचारियों की एक टीम गठित की है जो कि जल्द ही जांच करने के लिए डुंगरिया गांव पहुंच सकती है। टीम में जनपद पंचायत सिवनी के एई एसके जाटव,जिला पंचायत के नीलेश जैन, और भलावी जी को रखा गया है।
आचार संहिता के दौरान बनाई गई सड़क-
ट्रांसफर के बावजूद ग्राम पंचायत डुंगरिया में पदस्थ सचिव हिम्मत सिंह सनोड़िया द्वारा आचार संहिता के दौरान 21 अप्रैल को सड़क बनाई जा रही थी। जानकारी मिलने के बाद गोंडवाना समय की टीम मौके पर पहुंचकरबिना बेस और घटिया सामग्री से डुंगरिया में बनाई जा रही सीसी सड़क शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ श्रीमति मंजूषा विक्रांत राय द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए टीम गठित कर सड़क की जांच कराई जा रही है। हालांकि विभागीय सूत्र बताते हैं कि गोंडवाना समय द्वारा प्रकाशित की गई पुलियों की जांच भी यह टीम कर सकती है।