Type Here to Get Search Results !

जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष के बाद अब छत्तीसगढ़ की राज्यपाल बनी सुश्री अनुसुईया उईके

जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष के बाद अब छत्तीसगढ़ की राज्यपाल बनी सुश्री अनुसुईया उईके 

नई दिल्ली। गोंडवाना समय। 
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री अनुसुईया उइके को छत्तीसगढ़ राज्य का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। सुश्री अनुसुइया उइके छात्र जीवन से समाजिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाती रहीं है। भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा सांसद भी बनाया था वहीं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के रूप में उन्हेें राज्यपाल बनाया गया है। हम आपको बता दे कि बीते कुछ समय से मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार के रूप में राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई थी और वे अनुमानत: करीब 11 महीने तक प्रभार में रहीं । वहीं जुलाई 2018 में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बी डी टंडन का निधन हो गया था। जिसके बाद से ही मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को प्रभार दिया गया था।

्रप्रोफेसर, विधायक, मंत्री से अन्य पदों तक का सफर 

छिंदवाड़ा मेें निवास करने वाली अनुसुईया का जन्म 10 अप्रैल 1957 को ग्राम रोहनाकला में हुआ था । सुश्री अनुसुइया उईके की शिक्षा एम ए अर्थशास्त्र/एलएलबी एवं उन्होंने प्रशासनिक पद का निर्वहन करते हुये व्याख्याता अर्थशास्त्र शासकीय महाविद्यालय तामिया जिला छिंदवाड़ा में 1982 से 85 तक किया । इसके साथ ही वे विधानसभा क्षेत्र दमुआ से वर्ष 1985 से 1990 तक रही । वे मध्य प्रदेश शासन महिला बाल विकास विभाग भोपाल की मंत्री 1988 से 1989 तक रही । सुश्री अनुसुइया उईके प्रभारी अध्यक्ष के रूप में भूमि विकास बैंक, ग्रामीण एवं विकास बैँक जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश वर्ष 1998 से 1999 तक रही । आगे इसी क्रम में सुश्री अनुसुइया उईके मध्य प्रदेश राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग मध्य प्रदेश शासन भोपाल की अध्यक्ष जनवरी 2006 से मार्च 2006 तक रही । आगे बढ़ते हुये राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार दीनदयाल उपाध्याय मार्ग नई दिल्ली में वर्ष 2000 से 2003 एवं पुर्ननियुक्ति 2003 से 2005 जून तक रही ।

राज्यसभा सांसद के रूप में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका 

सुश्री अनुसुइया उईके का संसदीय दायित्व के रूप में राज्यसभा सांसद 4 अप्रैल 2006 से 4 अप्रैल 2012 तक एवं पूर्व सदस्य संसदीय समिति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता नई दिल्ली वर्ष 2006 से 2009 तक रही । पूर्व सदस्य हिन्दी सलाहकार समिति खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली वर्ष 2006 से 2009 तक रही वहीं पूर्व सदस्य सलाहकार समिति महिला बाल विकास विभाग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली वर्ष 2006 से 2009 तक रही । पूर्व सदस्य रेलवे  सलाहकार समिति एसईसीआर रेलवे जोन समिति वर्ष 2007 तक रही । सुश्री अनुसुईया उईके पूर्व सदस्य टेलीफोन एडवाईजरी कमेटी जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश 2006 रही । पूर्व सदस्य अनुसूचित जातियों तथा जनजातियों के कल्याण संबंधी समिति में वर्ष 2009 तक रही । इसके साथ ही पूर्व सदस्य ग्रामीण विकास संबंधी संसदीय स्थायी समिति वर्ष 2009 तक रही । आगे पूर्व सदस्य सलाहकार समिति कोयला मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली वर्ष  2009 तक रही ।

डॉ भीमराव अंबेडकर फैलोशिप अवार्ड से हुई सम्मानित 

दलित समाज के उत्थान हेतु डॉ भीमराव अंबेडकर फैैलोशिप से 6 दिसंबर 1990 को सम्मानित किया गया था । वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा में 21 सितंबर 1989 को क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये तात्कालीन लोकसभा अध्यक्ष श्री बलराम जाखड़ के द्वारा जागरूक विधायक के रूप में सम्मानित किया गया था ।

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के साथ की विदेश यात्रायें  

विदेश यात्राओं में मास्को की यात्रा वर्ष 1985 में रूस की राजधानी मास्कों में अंतराष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेकर मध्य प्रदेश के युवाओं का प्रतिनिधित्व किया तथा ताशकंद का भ्रमण किया था । इसी क्रम में 3 दिसंबर 2006 से 8 दिसंबर 2006 तक जिनेवा स्टिजरलैण्ड में आयोजित सेमीनार में भाग लिया जिसका विषय था महिलाओं को मुख्यधारा में लाने हेतु संसदीय समितियां क्या भूमिका अदा कर सकती है, इस विषय पर आयोजित सेमीनार में तीन सदस्यीय सांसदों के भारतीय प्रतिनिधि मंडल में सदस्य की हैसियत से भाग लिया । लंदन में दिनांक 7 दिसंबर 2006 को महामहिम श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह जी पाटिल राष्ट्रपति भारत गणराज्य के साथ दिनांक 2 से 6 सितंबर 2009 तक मास्को, सेंटपीटरवर्ग, दुशान्वे-रसिया, एवं ताजीकिस्तान का उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल सदस्य के रूप में प्रवास किया । कुआलालंपुर मलेशिया में एशियन फोरम आॅफ पार्लियामेंटरियन्स आॅन पापुलेशन एण्ड डेव्हलपमेंट द्वारा बैंकाक थाईलैण्ड में दिनांक 14 एवं 15 नंवबर 2009 को आयोजित सातवी एशिया पैसिफिक महिला सांसद एवं मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लिया । इसके साथ ही जाम्बिया मलावी तथा बोत्सवाना की यात्रा में 5 जनवरी से 12 जनवरी 2010 तक महामहिम श्री हामिद अंसारी जी उपराष्ट्रपति जी भारत गणराज्य के साथ उच्च स्तरीयशासकीय प्रतिनिधि मंडल में दक्षिण अफ्रीकी देशों जाम्बिया मलावी तथा बोत्सवाना का प्रवास किया ।

छात्र जीवन से समाजिक सफर

सामाजिक पदों में वह अध्यक्ष रोटेक्ट क्लब की अध्यक्ष रही, जिला अध्यक्ष भारत युवक समाज छिंदवाड़ा, जिला अध्यक्ष आदिवासी विकास  परिषद छिंदवाड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष भारत युवक समाज मध्य प्रदेश, संरक्षक इंटरनेशनल नेचूरल थैरेपी आॅगनाईजेशन, इसके साथ ही छात्र जीवन से राजनीतिक सफर में उपाध्यक्ष एवं सचिव छात्रसंघ शासकीय महाविद्यालय छिंदवाड़ा, सदस्य राष्ट्रीय सेवा शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा इसके साथ ही भाजपा के अनेक पदों में रही । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.