Type Here to Get Search Results !

स्वर्णं अक्षरों में लिखी जायेगी रक्तदान की यह मुहिम

स्वर्णं अक्षरों में लिखी जायेगी रक्तदान की यह मुहिम

रक्तदान से बड़ा कोई अन्य दान नहीं 

मण्डला। गोंडवाना समय। 
जिला प्रशासन द्वारा जिले के एनीमिक बच्चों की मदद के लिए कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया के आव्हान पर शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सतत रूप से रक्तदान किया जा रहा है। इसी क्रम में अध्यापक संवर्ग द्वारा 95 यूनिट रक्तदान किया गया। कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान कर रहे अध्यापकों की पहल अनुकरणीय बताते हुए इस श्रृंखला को सतत रूप से आगे बढ़ाने का आव्हान किया। कलेक्टर ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई अन्य दान नहीं हो सकता। जिला प्रशासन की एक छोटी पहल को लोक सेवकों ने एक अभियान बना दिया है जो जिले के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। एनीमिक बच्चों की मदद के लिए किया गया जिले का यह प्रयास अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा। कलेक्टर श्री जटिया ने बिछिया में हुए रक्तदान शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रत्येक विभाग अपने स्तर पर शिविर आयोजित कर रक्तदान करें। उन्होंने सीएमएचओ को प्रत्येक जरूरतमंद बच्चे तक रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। डॉ. जटिया ने महिला बालविकास, आजीविका मिशन तथा अन्य विभागों को भी अपने स्तर पर रक्तदान के लिए आगे आकर शिविर आयोजित करने की बात कही। जिला प्रशासन की इस अभिनव पहल में हर दिन विभिन्न विभागों एवं संघों के माध्यम से रक्तदान कर अपना योगदान दिया जा रहा है। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विजय तेकाम, एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष डीके सिंगौर सहित बड़ी संख्या में अध्यापक उपस्थित रहे।

95 अध्यापकों ने किया रक्तदान

रक्तदान शिविर में कुल 95 अध्यापकों ने रक्तदान किया जिनमें महिला एवं पुरूष शामिल रहे। शिविर में उमेश यादव, अजय मरावी,  कमलेश मलावी, अनिल श्रीवास्तव, दशरथ उलाड़ी, कृष्ण कुमार उपाध्याय, डी के सिंगौर, जयदेव मार्काे, संजीव सोनी, सुनील नामदेव, ओमकार सिंह ठाकुर, भगवान दास यादव, नंदकिशोर कटारे, शेख अहमद मंसूरी, कमल यादव, सुरेश पटेल, के.के.चौहान, विनोद सिंह राजपूत, पुरूषोत्तम मरावी, नफीस खान, अमित वासनिक, मुकेश बोरकर, ब्रजेश तिवारी, ए सादिक खान, दिलीप मरावी, मिथलेश कटारे, रूकमणी नागेन्द्र, वंदना सिंह, सीएस ठाकुर, एम सी कुन्जाम, विजय परस्ते, मोहन चक्रवर्ती, तरुण गौतम, प्रमोद जंघेला, रवींद्र चौरसिया, राकेश कुमार चौरसिया, हल्केराम तेकाम, डुमरा सिंह पट्टा, लाल सिंह तेकाम, मनीराम मरावी, शिवचरण परस्ते, नन्हेराम, जगत सिंह मार्काे, सुरेंद्र कोकडिया, महेश कुमार, रामचन्द्र तेकाम, मनोज पटेल, मंशाराम झारिया, सन्तोष बघेल, प्रताप सिंह परते, इन्द्रभान मरावी, मोहन यादव, महेश कुमार सिंगौर, गौरव अग्रवाल, रविशंकर हिरनखेडे, लोकसिंह पदम, इश्वरीय प्रसाद पटेल, अरविंद कुमार मरावी, पुरोषत्तम विश्वकर्मा, विश्वेशर पटेल, राजकुमार यादव, प्रकाश सिंगौर, पतिराम डिबरिया, सुरेश श्रीवास्तव, धनीराम कुंजाम, गणेश पदम, आनंद पटैल, हिम्मत सिंह मरकाम, आभा दुबे, शिवशंकर पाण्डेय, भागवत सिंगौर ने रक्तदान किया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.