छात्राओं की सुरक्षा अनिवार्य-शैली प्रजापति
सिवनी। गोंडवाना समय।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिवनी जिला इकाई के द्वारा छात्राओ की बैठक आयोजित की गई एवं ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में जिला छात्रा प्रमुख शैली प्रजापति ने बताया कि छात्राओ कि सुरक्षा जिला भर मे बढ़ाई जाए चूँकि कुछ दिनों पहले गर्ल्स कॉलेज में रानू नागोत्रा की हत्या की गई थी। इसके बाद भी जिला प्रशासन के द्वारा वहां कि सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई और भी विद्यार्थी परिषद की मुख्य मांग है कि जिले भर में छात्राओं की सुरक्षा बढ़ाई जाए और आईडी दिखाने पर किराया माफ किया जाए । इसके साथ ही खेल के क्षेत्रों में छात्राओं को ओर अच्छे से बढ़ावा दिया जाए ।
छात्राओं के स्कूलों व कॉलेजों ने बढ़ाई जाये पुलिस पेट्रोलिंग
गर्ल्स कालेजों व गर्ल्स स्कूलों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए ताकि छात्रा अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके । आगे संगठन की ओर से कहा गया कि कार्यक्रम करना हमारा उद्देश्य नही है बल्कि छात्र-छात्राओं को जागरूक करना एवं उन्हें मार्गदर्शन देना और कार्यकतार्ओं का व्यक्तित्व निर्माण करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। छात्राओं के संबंध में शासन प्रशासन तक ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात पहुंचाने के लिये पूरे जिले से छात्राएं आई थी । मुख्य रूप से नगर छात्रा प्रमुख श्वेता राय, विभाग संयोजक अंकित सिंह ठाकुर, जिला संगठन मंत्री देवी सिंह, जिला संयोजक मयूर सोनी, लखनादौन से रजनी पटेल, नगर छात्रा प्रमुख सृष्टि अवस्थी, अनुष्का बरमेया, राजेश्वरी, वर्षा शेन्डे, शुभी श्रीवास, आकांक्षा, डिंपी बिसेन, बंडोल से भारती कुमरे, पलक यादव आदि छात्रायेंउपस्थित रही।