Type Here to Get Search Results !

प्रदेश में प्रथम एटमॉस्फेरिक रिसर्च टेस्टबेड प्रयोगशाला आकार लेगी

प्रदेश में प्रथम एटमॉस्फेरिक रिसर्च टेस्टबेड प्रयोगशाला आकार लेगी

मध्य प्रदेश में भूमि आवंटन के 31 प्रकरण निराकृत

भोपाल। गोंडवाना समय।
राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत की अध्यक्षता में गुरूवार 11 जुलाई 2019 को विधानसभा में आयोजित अंतर्विभागीय समिति की बैठक में विभिन्न विभागों को भूमि आवंटन के 31 प्रकरणों का निराकरण किया गया। प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, सचिव नगरीय प्रशासन श्री राजीव शर्मा, प्रबंध संचालक मंडी सहित अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

ईव्हीएम मशीन भण्डारण के लिए ग्राम कोटरा सुल्तानाबाद में भूमि आवंटित 

प्रदेश में भारत सरकार के स्वायत्त संस्थान भारतीय उद्देशीय मौसम विज्ञान संस्थान द्वारा स्थापित किये जाने वाले First Atmospheric Research Testbed Labortory  के लिए सीहोर में 65 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई। एमपीयूएसआईपी के अंतर्गत पेयजल योजना नगर परिषद भेड़ाघाट जबलपुर में मध्यप्रदेश अर्बन डेवलेपमेंट कंपनी को 1.50 हेक्टर भूमि आवंटन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। भारतीय कंटेनर निगम, नई दिल्ली द्वारा ग्राम टीही तहसील महू जिला इंदौर में प्रशासकीय भवन, वेयर हाउस निर्माण तथा ग्राहक सेवा केन्द्र मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क निर्माण के लिए 6.362 हेक्टेयर शासकीय भूमि पूर्ण बाजार मूल्य की व्यावसायिक दर पर प्रीमियम एवं 7.5 प्रतिशत वार्षिक भू-भाटक प्राप्त कर आवंटित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग की ईव्हीएम मशीन भण्डारण के लिए ग्राम कोटरा सुल्तानाबाद में 2.189 हेक्टेयर भूमि वित्तीय वर्ष 2018-19 की गाईड लाईन के आधार पर आवंटित की गई।

अंबेडकर पार्क हेतु 0.397 हेक्टेयर भूमि आबंटन को मंजूरी 

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी को ग्राम सलैया में 132 के0 व्ही0 उप केन्द्र के निर्माण के लिए 10.930 हेक्टेयर में से रकबा 2.44 हेक्टर भूमि बिना प्रीमियम एक रुपए वार्षिक भू-भाटक पर आवंटित किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। नगर परिषद बारीगढ़ जिला छतरपुर में अंबेडकर पार्क हेतु 0.397 हेक्टेयर भूमि आबंटन को मंजूरी दी गई। नगर पालिका परिसर माचलपुर जिला राजगढ़ को कार्यालय भवन निर्माण के लिये सशर्त आवंटन पर सहमति दी गई। यदि भवन में व्यवसायिक गतिविधियाँ संचालित की जाती हैं, तो उन्हें प्रब्याजी 50 प्रतिशत एवं भू-भाटक 7.5 प्रतिशत देना होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.