Type Here to Get Search Results !

जलाशयों में इस वर्ष 18% अधिक जल-भराव

जलाशयों में इस वर्ष 18% अधिक जल-भराव

जल संसाधन मंत्री ने निरंतर मॉनिटरिंग के दिये निर्देश

भोपाल। गोंडवाना समय।
मध्य प्रदेश में जल संसाधन विभाग एवं नर्मदा घाटी विकास विभाग के अंतर्गत प्रमुख जलाशयों में इस वर्ष अभी तक गत वर्ष की तुलना में 18% अधिक जल-भराव हुआ है। गत वर्ष 22 अगस्त तक प्रमुख जलाशयों में औसत 49% जल-भराव हुआ था। इस वर्ष जलाशयों में औसतन 67% जल-भराव हो गया है। बरगी जलाशय, जबलपुर तथा गोपी किशन सागर गुना पूर्ण रूप से (99%) भर चुके हैं। इंदिरा सागर जलाशय खंडवा, तवा जलाशय होशंगाबाद, पेंच जलाशय छिंदवाड़ा, पगरा जलाशय सागर, थावर जलाशय मंडला, मड़ीखेड़ा जलाशय शिवपुरी और माही जलाशय धार में 90% एवं इससे अधिक जल-भराव हुआ है।
जल संसाधन मंत्री श्री हुकुम सिंह कराड़ा ने निर्देश दिए हैं कि जलाशयों की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए। जिन जलाशयों का पूर्ण भराव हो गया है, वहाँ समय-समय पर जल निकासी आदि के ऐहतियाती कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि जलाशयों से जल निकासी की आवश्यकता निर्मित होने पर संबंधितों को पर्याप्त समय देते हुए सूचना अवश्य दी जाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.