Type Here to Get Search Results !

24 व 25 अगस्त को पोर्ट ब्लेयर में धर्म कॉलम हेतु दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन

24 व 25 अगस्त को पोर्ट ब्लेयर में धर्म कॉलम हेतु दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन 

नई दिल्ली। गोंडवाना समय। 
दिनांक 24 और 25 अगस्त  2019 को राष्ट्रीय आदिवासी/ इंडिजिन्स धर्म समन्वय समिति भारत के सौजन्य से, अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर के, छोटा नागपुर भवन में आदिवासी/इंडिजिन्स के धर्म कॉलम हेतु दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री  तिरुमाल फग्गन सिंह कुलस्ते, भारत सरकार एवं विशिष्ट अतिथि तिरुमाल सांसद कुलदीप रॉय शर्मा (अंडमान निकोबार,) रहेंगे। इसके साथ ही  इस कार्यक्रम में संगठन के मुख्य संयोजक अरबिंद उरांव, राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार कुंजाम, अध्यक्ष लालू भाई वसावा, उपाध्यक्ष  गुलजार सिंह मरकाम, के साथ-साथ सदस्य एवं राज्यो के संयोजक तरुण नेताम छतीसगढ़, डॉ पुरषोतम मीना राजस्थान, बिगू उरांव झारखण्ड, बागे लकड़ा उड़ीसा, प्रह्लाद सिदाम एवं महादेव ललका महाराष्ट्र, आरजू सिदाम तेलंगना, नेहरू मड़ावी आंध्र प्रदेश, प्रो के एम मैत्री कर्नाटक, सुधीर लकड़ा प बंगाल, सत्यनरायन आईमा बिहार, जे पनियार मेघालय, काशीनाथ गोंड दिल्ली, विजय आइमा उत्तर प्रदेश , जोधा पाहन अंडमान निकोबार इत्यादि मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही हर राज्य के जनजाति समाज के संयोजक के साथ-साथ बुद्धिजीवी एवं साहित्यकार उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.