Type Here to Get Search Results !

डूब प्रभावित शेष बचे परिवारों को 5.80 लाख की राशि देने के लिये पंचनामा बनाने के निर्देश

डूब प्रभावित शेष बचे परिवारों को 5.80 लाख की राशि देने के लिये पंचनामा बनाने के निर्देश

नर्मदा घाटी विकास मंत्री ने सरदार सरोवर परियोजना क्षेत्र का किया भ्रमण

भोपाल। गोंडवाना समय।
सरदार सरोवर परियोजना में डूब प्रभावित परिवारों के हितों को पूरा ध्यान रखा जायेगा। पूरा निसरपुर डूब प्रभावित माना गया है। प्रभवित परिवार निराश न हो उन्हें मद के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। यह बात नर्मा घाटी विकास मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने अनुविभाग कुक्षी के विभिन्न ग्रामो का भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को कही। मंत्री श्री सुरेन्द्र बघेल ने ग्रमा भवरिया, कटनेरा, निसरपुर, खापरखेड, सहित अन्य डूब प्रभावित क्षेत्र तथा पूर्नवास स्थलों का अवलोकन किया और प्रभावित परिवारों से रूबरू चर्चा की। मंत्री श्री सुरेन्द्र बघेल ने कहा कि जिन परिवारों को भूखंड तथा 5.80 लाख रुपए का पैकेज नही मिला है। उन्हें भूखंड तथा 5.80 लाख रुपए का पैकेज दिया जावेगा। साथ ही जिन परिवारों को भूखंड तो मिल गया है लेकिन 5.80 लाख रुपए का पैकेज नही मिला है। उन्हें यह राशि भी प्रदाय की जावेगी।

डूब प्रभावित अधिकारी कर्मचारी को भू-खंड करेंगे प्रदान

श्री बघेल ने कहा कि शासकीय अधिकारी-कर्मचारी डूब प्रभावित हुऐ है उन्हें भी भू-खंड प्रदाय की जावेगी। इसके लिये दल प्रभारियों को निर्देश दिये गये है कि वे डूब प्रभावित क्षेत्र के परिवारों का पंचनामा बनाकर जिला प्रशासन को भेजा जाये। श्री बघेल ने कहा कि डूब क्षेत्र र्में मंदिर, धर्मशाला प्रभावित हुए है उन्हें भी पात्रता की श्रेणी में रखकर भू-खंड आवंटित किया जायेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.