Type Here to Get Search Results !

जीएसयू जबलपुर की जिला अध्यक्ष बनीं अनामिका पुट्टे

जीएसयू जबलपुर की जिला अध्यक्ष बनीं अनामिका पुट्टे

कमलेश गोंड संवाददाता
गोंडवाना समय। गोंडवाना समय।
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन मध्यप्रदेश लगातार संगठन को मजबूती की ओर लेकर जा रहा हैं। इसी कड़ी में रविवार को जबलपुर में बैठक आयोजित कर जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष शौक लाल कुलस्ते ने संगठन के विस्तार में तीव्रता एवं मजबूत ओर ताकतवर बनाने के लिये कार्यकर्ताओ से चर्चा किया एवं कार्यकारिणी का गठन किया।
जिले की कमान अनामिका पुटटे को सौंपते हुये उपाध्यक्ष अनुराधा पुसाम, प्रकाश मरकाम, महासचिव कमलेश मरावी, सचिव आशुतोष मरावी, कोषाध्यक्ष शिवानी उलाड़ी, समन्वयक तीर्थ सिंह भोलाड़ी, प्रवक्ता गौरव कुसरे, विधि सलाहकार रोहनी मरावी, लिंक आॅफीसर प्रीतम मार्को, संयोजक बुधु लाल तेकाम एवं रेवा मरकाम, प्रताप धुर्वे, मनीष कुशराम, मंजीत मरकाम, चाँदनी, ज्ञानवती कुलस्ते, नेहा ठाकुर, शानू तेकाम, संदीप उइके, अनिल सैयाम को सदस्य नियुक्त किया गया। वही राजेश धुर्वे को जबलपुर जिले का प्रभार दिया गया। बैठक में राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

लालबर्रा जीएसयू के ब्लॉक अध्यक्ष बने राकेश वाडिवा 

गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन की आवाज अब हर विद्यार्थियों के साथ साथ युवा वर्ग की जुबाँ पर बढ़ चढ़ कर बोल रहा हैं। बालाघाट जिले की लालबर्रा तहसील में जीएसयू बालाघाट ने दस्तक देते हुये, ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिलाध्यक्ष दीनू उइके गोंड, महासचिव राहुल परधान, प्रवक्ता कौशिकी उइके, मीडिया प्रभारी देवेन्द्र नेताम की मौजूदगी में लालबर्रा ब्लॉक जीएसयू का गठन करते हुये एवं कार्यकर्ताओ नियुक्ति पत्र सौपा गया। ब्लॉक अध्यक्ष राकेश वाडिवा को नियुक्त कर उपाध्यक्ष दिव्या मर्सकोलें, विजेन्द्र उइके, सचिव कैलाश परते,सह सचिव गीता उइके, लिंक आॅफीसर भारती पुर्राम, प्रवक्ता शिव उइके, मीडिया प्रभारी यशवंत मर्सकोले को पदभार दिया गया। बैठक में  कटंगझरी अध्यक्ष ओमप्रकाश उइके, सचिव नितेश मडावीं, सहसचिव प्रताप सिंह कुमरे, समन्वयक मनीराम भलावीं, भूपेन्द्र कोकोटे उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.