Type Here to Get Search Results !

संगठित होने से देखने को मिलती है सफलता

संगठित होने से देखने को मिलती है सफलता 

बालाघाट। गोंडवाना समय। 
गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन बालाघाट की इकाई कार्यकारिणी चांगोटोला ने लामता में एक दिवसीय बैठक बुलाकर समाजिक जनचेतना, सामाजिक एकता एवं सगठन की विशेषता पर चर्चा किया। गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन चांगोटोला के पदाधिकारियों ने जीएसयू का बड़ा महत्व बताते हुये संगठित होने पर शक्ति आ जाने की बात कही है। संगठित जीएसयू परिवार का परिचय देते हुये संगठन के प्रत्येक क्षेत्र में कार्यरत कार्यप्रणाली के उन विषयों पर प्रकाश डालते हुये प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन और एकता का संदेश देते हुये कहा कि संगठन में प्रत्येक व्यक्ति का विशेष महत्व होता है। इसलिए जब मनुष्य संगठित होकर कोई कार्य करता है तो उसके परिणाम में सफलता देखने को मिलती है। जिस तरह प्रत्येक फूल अपनी-अपनी विशेषता और विविधता से किसी बगीचे को सुंदर व आकर्षित बना देते हैं उसी तरह जीएसयू परिवार का हर एक छात्र, सदस्य  भी अपनी-अपनी कुशल कार्य और योग्यता से प्रतिदिन नये आयाम प्रस्तुत कर रहे हैं। बैठक में लामता, चांगोटोला सहित मोरिया गांव से सैकड़ो युवा, पुरुष महिला ओर जीएसयू के कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.